तस्वीरों में अलौकिक अयोध्या: त्रेतायुगीन नजर आ रही रोशनी से नहायी अयोध्या, राम दरबार की भव्यता देख मुग्ध हुए योगी
By Sunil Mishra
On
दीपोत्सव शुरू होने के साथ मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरयू की आरती की
रंग-बिरंगी रोशनी से सरोबार अयोध्या को देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी है
अयोध्या की हर सड़क, हर चौराहा अलग रंग में छटा बिखेर रहा
आसमान से राम की नगरी का अलौकिक नजारा
लेजर लाइट से रामायण की गाथाओं को चित्रांकित किया जा रहा
रामायण की गाथाओं का धरती के साथ आकाश भी साक्षी बन रहा