तस्वीरों में अलौकिक अयोध्या: त्रेतायुगीन नजर आ रही रोशनी से नहायी अयोध्या, राम दरबार की भव्यता देख मुग्ध हुए योगी

तस्वीरों में अलौकिक अयोध्या: त्रेतायुगीन नजर आ रही रोशनी से नहायी अयोध्या, राम दरबार की भव्यता देख मुग्ध हुए योगी

दीपोत्सव शुरू होने के साथ मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरयू की आरती की

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीप प्रज्वलित होने के बाद सरयू की आरती की

रंग-बिरंगी रोशनी से सरोबार अयोध्या को देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी है

दूर से देखने पर त्रेतायुगीन अयोध्या का दृष्य सामने आ रहा है

अयोध्या की हर सड़क, हर चौराहा अलग रंग में छटा बिखेर रहा

पूरी अयोध्या नगरी रंगी-बिरंगी लाइटाें की रोशनी से सराबोर हो रही है

आसमान से राम की नगरी का अलौकिक नजारा

सरयू के तट को लंबी दूरी तक सजाया गया है

सरयू के तट को लंबी दूरी तक सजाया गया है

लेजर लाइट से रामायण की गाथाओं को चित्रांकित किया जा रहा

लेजर लाइट शो को देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी है

रामायण की गाथाओं का धरती के साथ आकाश भी साक्षी बन रहा 

रोशनी से केवल जमीन नहीं आकाश भी जगमग हो रहा

यह भी पढ़ें: तस्वीरों में देखिए मनमोहक अयोध्या: 60 लाख दीपों से जगमग होगी रामनगरी, 500 साल बाद रामलला की उपस्थिति में जलेंगे दीप, गली-गली हो रहे मंगल गीत