Baba Siddique Murder: मुंबई क्राइम ब्रांच का बड़ा खुलासा, दो पिस्तौल और मिर्ची स्प्रे लेकर आए थे आरोपी, शिव कुमार ने शुरू कर दी थी सीधे फायरिंग

Baba Siddique Murder: मुंबई क्राइम ब्रांच का बड़ा खुलासा, दो पिस्तौल और मिर्ची स्प्रे लेकर आए थे आरोपी, शिव कुमार ने शुरू कर दी थी सीधे फायरिंग

मुंबई। बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में मुंबई क्राइम ब्रांच ने दोनों आरोपियों से दो पिस्तौल और मिर्ची स्प्रे बरामद की है। मुंबई क्राइम ब्रांच ने बताया कि  आरोपी मिर्च स्प्रे लेकर आए थे, पहले तो आरोपी स्प्रे करने वाले थे और फिर फायरिंग करने वाले थे लेकिन तीसरे आरोपी शिव कुमार गौतम ने सीधे फायरिंग शुरू कर दी। बाबा सिद्दीकी के साथ तीन कांस्टेबल थे और घटना के वक्त भी तीन कांस्टेबल वहां थे लेकिन वे कुछ नहीं कर पाए। इस फायरिंग में एक और व्यक्ति घायल हुआ है। 

DCP क्राइम ब्रांच दत्ता नलवाडे ने बताया कि कल शाम 9 से  के बीच बाबा सिद्दीकी पर उनके बेटे के ऑफिस के बाहर गोलीबारी की घटना हुई। मामले के जांच क्राइम ब्रांच जांच कर रही है। तुरंत दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। हर पहलू से जांच की जा रही है।

DCP क्राइम ब्रांच दत्ता नलवाडे ने बताया कि आरोपी के पास से दो पिस्तौल और मिर्ची स्प्रे बरामद किए गए हैं, 21 तारीख तक उनकी कस्टडी मिली है। उन्होंने बताया कि बाबा सिद्दीकी जब अपने बेटे के ऑफिस से बाहर निकले और वे कहीं जा रहे थे तभी फायरिंग की गई। तीन हमलावर थे। उनके(बाबा सिद्दीकी) पास नन कैटेगरीज सुरक्षा थी। तीन लोग उनके सुरक्षा के लिए दिए गए थे। दो आरोपी पकड़े गए हैं और एक फरार है, उसकी तलाश जारी है।"

यह भी पढ़ें:-Baba Siddique Murder Case: बिश्नोई गिरोह के कथित सदस्य ने ली सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी, पुलिस कर रही जांच

ताजा समाचार