हर दिन घातक हो रहा डेंगू और मलेरिया, मंगलवार को मिले 52 डेंगू और 7 मलेरिया के नए मरीज

हर दिन घातक हो रहा डेंगू और मलेरिया, मंगलवार को मिले 52 डेंगू और 7 मलेरिया के नए मरीज

लखनऊ, अमृत विचार: जिले में डेंगू-मलेरिया का प्रकोप कम नहीं हो रहा है। मंगलवार को भी डेंगू के 52, मलेरिया के 7 और चिकनगुनिया के 3 नए मरीज मिले हैं। सभी का विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक जनवरी से अब तक जनपद में डेंगू के कुल 853 एवं मलेरिया के 433 तथा चिकनगुनिया के 66 रोगी मिल चुके हैं।

सीएमओ प्रवक्ता योगेश रघुवंशी ने बताया कि मंगलवार को डेंगू के मिले नए रोगियों में इंदिरानगर और अलीगंज सीएचसी क्षेत्र के सबसे अधिक 8-8 मरीज हैं। इसके आलावा चन्दरनगर-7, रेडक्रास-4, चिनहट-4, एनके रोड-3, टूडियागंज-5, सिल्वर जुबली-7, सरोजनीनगर-2 और ऐशबाग सीएचसी क्षेत्र के 4 मरीज हैं।

इसके आलावा शहर में मलेरिया के भी 7 नए मरीज मिले हैं। इनमें इंदिरा नगर व अलीगंज में 2-2, हजरतगंज, आलमबाग और बीकेटी में 1-1 मरीज मिला है। वहीं, चिकगुनिया के भी बाजारखाला, अलीगंज व इंदिरा नगर सीएचसी क्षेत्र में 1-1 मरीज मिले हैं।

फैजुल्लागंज में 8 मरीज, 1आईसीयू में
सामाजिक कार्यकर्ता ममता त्रिपाठी ने बताया कि फैजुल्लागंज की श्रीनगर कॉलोनी में डेंगू के 8 मरीज मिले हैं। मरीज रश्मि कटियार, दीपक दुबे, पवन लाल गुप्ता, अभय शर्मा, अभिषेक श्रीवास्तव, गिरिजा शंकर दुबे, महेश सोनी व रूबी सिंह डेंगू पीड़ित हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि डेंगू पीड़ित श्रीनगर के महेश सोनी (40) निजी अस्पताल में आईसीयू में भर्ती है। ममता का आरोप है कि फैजुल्लागंज में अब तक डेंगू से 2 लोगों की जान भी जा चुकी है। इसके बावजूद भी नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग के अफसर संजीदा नहीं है। सफाई, फॉगिंग एंटी लार्वा छिड़काव का सिर्फ फोटो सेशन हो रहा है, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।

लार्वा मिलने पर 8 भवन मालिकों को नोटिस जारी किया
सीएमओ प्रवक्ता योगेश रघुवंशी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग और मलेरिया की टीमों ने करीब 1678 घरों व आसपास मच्छरजनित स्थितियों की जांच की। इनमें से 8 भवन स्वामियों को नोटिस जारी किया गया। टीमों ने डेंगू, मलेरिया प्रभावित इलाकों में एंटीलार्वा का छिड़काव, फॉगिंग कराई है। लोगों को मच्छरजनित बीमारियों से बचाव को लेकर जागरूक भी किया गया।

यह भी पढ़ेः TB मरीजों को इलाज में मिलेगी राहत, दोगुना हुआ पोषण भत्ता

ताजा समाचार

संजय सिंह का बड़ा आरोप- दिल्ली में भाजपा अब मुख्यमंत्री आवास पर करना चाहती हैं कब्जा
प्रसिद्ध मलयालम अभिनेता टीपी माधवन का निधन, बीमारियों से थे ग्रसित...मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने जताया दुख 
बरेली: जीत का जश्न मना रहे भाजपा नेताओं में चले लात घूंसे, कपड़े तक फाड़े, पूर्व चेयरमैन समेत चार पर रिपोर्ट
UP: त्याहोरी सीजन को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने सुविधा की उपलब्ध: अब 150 से अधिक स्टेशनों पर मिलेगी नवरात्र स्पेशल थाली, Onlline भी करते सकते Order
रायबरेली: फतेहपुर में प्रेमी ने हत्या कर गंगा में फेंका शव, गेंगासो में बरामद
Arctic Open : लक्ष्य सेन आर्कटिक ओपन के दूसरे दौर में, पीवी सिंधु हारीं...हमवतन मालविका बंसोड़ क्वार्टरफाइनल में पहुंची