सुलतानपुर: धनपतगंज में वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, परिजनों में कोहराम
धनपतगंज/सुलतानपुर, अमृत विचार। थाना क्षेत्र के कस्बा धनपतगंज में तेज रफ्तार बाइक और पिकअप में आमने सामने की टक्कर में बाइक सवार युवक की सिर मे गम्भीर चोट लगने से इलाज के दौरान मौत हो गयी। युवक की मौत की सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया।
घटना कस्बा धनपतगंज मे सोमवार को दोपहर 12 बजे की है। जहां लोहंगी गांव निवासी रवीसेन (24) पुत्र उदय प्रताप किसी काम को लेकर अपनी बाइक से बगैर हेलमेट पहने कस्बा आया था। वह अचानक सामने से जा रहे एक साइकिल सवार से टकरा गया। जिससे बाइक का संतुलन बिगड़ गया और सामने से आ रही पिकअप से जा टकराया।
पिकअप से टक्कर के बाद उसके सिर पर गम्भीर चोट लग गई। जिसके बाद उसे इलाज के लिये सीएचसी ले जाया गया। जहां से उसकी हालत गंभीर देख चिकित्सक ने जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। जंहा इलाज के दौरान चोटिल रवी सेन की मौत हो गयी। मृतक दो भाई हैं।
पिता खेती किसानी का कार्य करते है। मृतक का विवाह गत वर्ष हुआ था। मौत की सूचना पंहुचते ही परिवार मे कोहराम मच गया। घटना के बाबत थाना प्रभारी राम आशीष उपाध्याय ने बताया कि घायल रवीसेन की मृत्यु इलाज के दौरान जिला चिकित्सालय में हो गयी है। दुर्घटना के सभी पहलुओं की जांच के साथ कार्रवाई जारी है।
यह भी पढ़ें:-पाकिस्तान: कराची हवाई अड्डे के बाहर विस्फोट में चीन के दो श्रमिकों की मौत, आठ अन्य घायल