कानपुर में हो रही बारिश: ग्रीनपार्क स्टेडियम में नहीं शरू हो पाया भारत-बांग्लादेश के बीच मैच, पिच को कवर से ढका गया, दर्शकों में छाई मायूसी

कानपुर में हो रही बारिश: ग्रीनपार्क स्टेडियम में नहीं शरू हो पाया भारत-बांग्लादेश के बीच मैच, पिच को कवर से ढका गया, दर्शकों में छाई मायूसी

कानपुर, अमृत विचार। कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। पहले दिन का मैच बारिश की वजह से पूरा दिन नहीं हो पाया। अब दूसरे दिन के मैच पर भी बारिश का साया मंडरा रहा है।

सुबह से ही धीमी बौछार कानपुर को भिगा रही है। ऐसे में मैच समय से शुरू नहीं हो पाया है। ग्रीनपार्क के मैदान को कवर कर दिया गया है। उधर रुक-रुककर हो रही बारिश की वजह से दर्शक भी नाखुश नजर आ रहे हैं।पिच को सुखाया जा रहा है, अनुमान है कि 12: 30 से मैच शरू होगा। 

इस प्रकार रहा पहले दिन का मैच

ग्रीनपार्क स्टेडियम में भारत-बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में लंच तक बांग्लादेश ने 26 ओवर में 2 विकेट खोकर 72 रन बनाए। भारत को दोनों सफलता आकाशदीप ने दिलाई। भोजन के बाद के दूसरे सत्र में बांग्लादेश ने अपना तीसरा विकेट खोया। इस सत्र में अभी कुल 9 ओवर का ही खेल हो सका था कि तेज बारिश फिर बाधा बनी। तेज बारिश देखकर अंपायर्स ने पहले दिन का खेल खत्म करने की घोषणा कर दी। पहले दिन 166 मिनट का ही खेल हो सका। बांग्लादेश ने पहली पारी में 35 ओवर में 3 विकेट खोकर 107 रन बनाए। पहले दिन का मैच बारिश के कारण डेढ़ घंटे देरी से शुरु हुआ।

ताजा समाचार

अंतिम समय में गोल गंवाने की भारतीय हॉकी टीम की छवि बदली: पूर्व महान खिलाड़ी जफर इकबाल 
Lucknow News: खेत में अर्धनग्न हालत में मिला महिला के शव, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका, शरीर पर मिले चोट के निशान
कानपुर में 1000 करोड़ की जमीन पर कब्जे के प्रयास का मामला: अवनीश दीक्षित के साथी जीतेश और अली अब्बास गिरफ्तार, दोनों पर 50 हजार का इनाम था घोषित
लखनऊ न्यूज: विधवा को प्रेम जाल में फंसा किया शारीरिक शोषण, अब अश्लील फोटो वायरल करने की दे रहा धमकी
भाजपा जम्मू के लोगों से किस बात का बदला ले रही है? कांग्रेस ने पीएम मोदी से मांगा जवाब
हरिद्वार: बच्चे को जन्म देने के बाद मां का चल रहा था उपचार...अचानक हुई मौत, परिजनों का भड़का गुस्सा