कानपुर में बारिश होने से ग्रीनपार्क स्टेडियम में हो रहे टेस्ट मैच का दूसरा दिन किया गया रद्द, दर्शक मायूस, मैदान से नहीं हटे कवर्स
कानपुर, अमृत विचार। ग्रीनपार्क स्टेडियम में भारत-बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में दूसरा दिन बारिश की भेंट चढ़ गया। रुक-रुककर हो रही बारिश के कारण शनिवार को पूरा दिन मैदान से कवर्स ही नहीं हटाया जा सका। स्टेडियम पहुंचने के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी एक घंटे बाद वापस होटल चले गए।
पहले दिन भी बारिश के कारण बांग्लादेश टीम मात्र 166 मिनट ही मैच खेल सकी थी। 35 ओवर के खेल में टीम ने तीन विकेट के नुकसान पर 107 रन बनाए थे। वहीं दूसरे दिन भी दिनभर रुक-रुककर बारिश होती रही। आसमान पर घने बादल मंडराते रहे। अगर रात में तेज बारिश हुई तो तीसरे दिन के मैच को लेकर आसार कुछ ठीक नहीं हैं।
दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन रात से ही रुक-रुककर हो रही बारिश और घने बादल होने के कारण मैदान पर रोशनी भी कम थी, इसलिए कवर्स भी नहीं हटाए गए। कवर्स के ऊपर काफी पानी जमा था। जिसे हटाने का काम दिनभर चलता रहा। वहीं निर्धारित समय सुबह आठ बजे से दर्शक आने लगे थे। दोनों टीमें भी तय समय सुबह साढ़े आठ बजे तक होटल से ड्रेसिंग रूप पहुंच गई।
यहां पर टीमों के कोचों ने मैदान की बाउंड्री पर जाकर पानी की स्थिति देखा और वापस ड्रेसिंग रुम लौट गए। इसके बाद एक घंटा तक टीम ड्रेसिंग रूम में रुकी और फिर सवा नौ बजे दोनों ही टीमों के खिलाड़ी वापस होटल लौट गए। इसके बाद मैच रेफरी जेफ क्रो ने मैदान का जायजा लिया। कवर्स पानी और बारिश होती देखकर कहा कि दोपहर एक बजे तक यदि आसमान साफ हो जाता है तो ही आगे के खेल के बारे में निर्णय लिया जाएगा।
लेकिन दिनभर की मेहनत के बाद भी न कवर्स के ऊपर जमा पानी सुखाया जा सका और न ही बारिश बंद हुई। बूंदाबादी के साथ बीच में तेज बारिश भी होती रही। आखिरकार 2.03 बजे दूसरे दिन के खेल की समाप्त यानि कॉल ऑफ की घोषणा कर दी गई। इसके बाद मायूस दर्शक दीर्घाओं से बाहर निकलना शुरू हो गए।
मैदान पर दिनभर चले तीन सुपर सॉपर
मैदान पर पड़े कवर्स पर जमा बारिश का पानी निकालने के लिए शनिवार दिनभर तीन सुपर सॉपर चलते रहे। इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि बारिश रात व दिन में कितनी हुई। मैदान का एक राउंड लगाने के बाद सुपर सॉपर का टैंक खाली करना पड़ रहा था। दोपहर के समय एक सुपर सॉपर में दिक्कत होने पर उसे तत्काल ठीक कर मैदान पर उतार दिया गया।
पहले दिन भी बारिश ने डाला था अड़ंगा
ग्रीनपार्क स्टेडियम में दूसरे टेस्ट का पहला दिन भी बारिश की भेंट चढ़ा था। क्योंकि पहले दिन के मैच से पहले गुरुवार रात को तेज बारिश हुई थी। इसके बाद शुक्रवार को दिन में भी दो बार बारिश हुई। इसके चलते सिर्फ 35 ओवर का ही खेल हुआ था। जिसमें बांग्लादेश ने 3 विकेट के नुकसान पर 107 रन बनाए थे। जबकि भारतीय गेंदबाज आकाशदीप और आर अश्विन ने सफलता पाई थी। बारिश के चलते पहले दिन 55 ओवर का खेल नहीं हो सका था, ऐसे में सभी को उम्मीद थी कि दूसरे दिन यदि मौसम साफ होगा तो रोमांचक खेल दर्शकों को देखने को मिलेगा। लेकिन फिर रात व दिन में रुक-रुककर हो रही बारिश ने क्रिकेट प्रेमियों के उम्मीदों पर पानी फेर दिया।
ये भी पढ़ें- कानपुर में चोरी के इरादे से घर में घुसे चोर: जागने पर झोंका फायर, गोली लगने से किशोरी घायल, आधा दर्जन हिरासत में