काशीपुर: पुरानी रंजिश के चलते युवक से मारपीट के मामले में 20 से अधिक पर मुकदमा
काशीपुर, अमृत विचार। एक महिला ने कई लोगों पर पुरानी रंजिश के चलते उसके घर में घुसकर उसके पति से मारपीट करने का आरोप लगाया। साथ ही तमंचे से फायर झोंकने व जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। वहीं पुलिस ने तहरीर के आधार आधा दर्जन युवकों को नामजद जबकि 20-30 अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, ग्राम जगतपुर निवासी जोगेन्द्र कौर पत्नी गोपाल सिंह ने तहरीर दी तहरीर में बताया कि 15 सितंबर को उसके परिवार से पुरानी रंजिश रखने वाले ग्राम जगतपुर निवासी बलवीर सिंह, विक्रम सिह, गुरप्रीत सिंह, लवप्रीत, इन्दर, गुरप्रीत सिंह, तीरथ, प्रीत 20 से 30 लोगों के साथ उसके के घर में जबरन घुस आए।
जिसके बाद आरोपियों ने उसके पति के साथ गाली गलौज की। विरोध करने पर आरोपियों ने उसके पति के साथ मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद आरोपी फरार हो गए। वहीं पुलिस ने तहरीर के आधार पर छह नामजद समेत 20 से अधिक लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है।