Kanpur: ग्रीनपार्क में क्रिकेट टेस्ट मैच की तैयारियां देखने पहुंचे जिलाधिकारी; दिए ये निर्देश...

Kanpur: ग्रीनपार्क में क्रिकेट टेस्ट मैच की तैयारियां देखने पहुंचे जिलाधिकारी; दिए ये निर्देश...

कानपुर, अमृत विचार। भारत और बांग्लादेश के बीच 27 सितम्बर से ग्रीनपार्क में क्रिकेट टेस्ट मैच होना है। इसकी तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने मैच के दौरान मैदान में पानी न भरने पाए, इसके लिये ड्रेनेज सिस्टम दो दिन में सही कराने के आदेश दिए। 
 
इसके अलावा नगर निगम को स्टेडियम और आस-पास साफ-सफाई के अलावा आसपास अवैध अतिक्रमण हटाने के निर्देश भी दिये। न्यू प्लेयर्स पवेलियन में खिलाडिय़ों के ड्रेसिंग रूम व प्रथम तल में लगे खराब सोफे बदलवाने को कहा। 

वेन्यू डायरेक्टर डा. संजय कपर के दर्शक क्षमता में कमी बताने पर जिलाधिकारी ने कहा कि जिस तरह ई पब्लिक में नयी सीटें बनाई गई हैं, सी गैलरी में भी जहां स्थिति गड़बड़ लगे, ऐसा काम कराया जा सकता है।

डी चेयर्स में बनाएं वीवीआईपी गैलरी

यूपीसीए ने डी चेयर्ससे पुरानी प्लास्टिक की कुर्सियों को हटा दिया है। निरीक्षण में जिलाधिकारी ने यूपीसीए को सुझाव दिया कि यहां टेंट लगाकर वीवीआईपी गैलरी जैसा बनाएं जिससे मैच के दौरान स्टेडियम की शोभा बढ़े।

एचबीटीयू ने दर्शक क्षमता की जांच में 50 स्थान चिह्नित किए 

दर्शक क्षमता को लेकर पीडब्ल्यूडी की जांच में जर्जर मिलीं सी बॉलकनी और गैलरी की जांच अब एचबीटीयू कर रही है। सोमवार को एचबीटीयू के डा. मनीष कुमार और डा. राजीव गांगुली दीर्घा में भार क्षमता चेक करने के लिए 50 स्थान चिह्नित किए। टीम ने कहा कि सी गैलरी में अभी काम जारी है, लिहाजा जहां मरम्मत की जरूरत होगी, यूपीसीए को बता देंगे।

यह भी पढ़ें- कानपुर में ट्रांसपोर्ट नगर की दुर्दशा: कारोबारी बोले- वोट बैंक होते तो नेता सुनते, पलायन को मजबूर नहीं करते