हल्द्वानी: एसएसपी की निगरानी में होगी गंभीर अपराधों की जांच

हल्द्वानी: एसएसपी की निगरानी में होगी गंभीर अपराधों की जांच

हल्द्वानी, अमृत विचार। अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने पुलिसिंग और सख्त कर दी है। साथ ही फैसला लिया है कि महिला अपराध समेत छह से अधिक गंभीर अपराधों की जांच एसएसपी की निगरानी में होगी। इसके लिए जिले के सभी थानाध्यक्षों को निर्देश के साथ एक प्रारूप भी भेज दिया गया है। 
 लगभग एक माह से अपराध तेजी से बढ़े हैं और खासतौर पर महिला अपराध।

अपराध पर काबू करने के लिए एसएसपी ने जिले के सभी थानाध्यक्षों को कड़े निर्देश दिए हैं। साथ ही दो विकल्पों वाला एक प्रारूप पत्र जारी किया है। यह प्रारूप थानाध्यक्षों को भरकर एसएसपी को भेजने होंगे। प्रारूप के पहले विकल्प में मुकदमा दर्ज होने से पहले और दूसरे विकल्प में मुकदमा दर्ज होने के बाद की स्थिति स्पष्ट करनी होगी। पहले विकल्प में छह और दूसरे में दिए गए नौ बिंदुओं को भी भरना होगा।

हत्या, लूट, डकैती, दुष्कर्म, सामूहिक दुष्कर्म जैसी घटनाओं की सूचना प्रारूप के साथ एसएसपी को तुरंत पहुंचानी होगी। जिसके बाद एसएसपी की निगरानी में मामले की जांच शुरू होगी। 
 

दरअसल, यह देखने में आया है कि थाना और चौकी स्तर पर कई गंभीर मामलों को या तो दबाने की कोशिश की जाती है या फिर सूचना एसएसपी तक पहुंचाई ही नहीं जाती। इसी को लेकर अब एसएसपी ने सख्त रुख अपना लिया है। एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि घटनाओं पर अंकुश लगाने व आरोपी को कड़ी सजा दिलाने के लिए जो संभव हो प्रयास किए जा रहे हैं। इसको लेकर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

ताजा समाचार

Kanpur: एपी फैनी कम्पाउंड की जमीन खरीद फरोख्त में पुलिस ने सलीम को उठाया...लेखपाल ने पांच लोगों के खिलाफ दर्ज कराई FIR
कुलदेवता मंदिर पर इस्लामिक झंडा लगाकर फोटो वायरल की
मुरादाबाद: ननदोई ने किया दुष्कर्म तो पति बोला- तलाक, तलाक, तलाक...पीड़िता ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार
बरेली: विजय खुद भी कभी नहीं गया क्लास और मिल गई डिग्री, बस यहीं से हुई फर्जीवाड़े की शुरुआत
वन नेशन, वन इलेक्शन प्रस्ताव को मंजूरी देने पर योगी ने जताया आभार
Kanpur: पार्क के कब्जे ढहाने पहुंचा केडीए का दस्ता, बुलडोजर के आगे लेटी महिलाएं...मिन्नतें करते दिखे अधिकारी, बैरंग लौटे