लखनऊ: फंदे पर लटका मिला सीबीआई इंस्पेक्टर के इंजीनियर बेटे का शव, जांच में जुटी पुलिस

लखनऊ: फंदे पर लटका मिला सीबीआई इंस्पेक्टर के इंजीनियर बेटे का शव, जांच में जुटी पुलिस

लखनऊ, अमृत विचार। जानकीपुरम क्षेत्र स्थित घर में शुक्रवार को सीबीआई इंस्पेक्टर के इंजीनियर बेटे का शव फंदे से लटका मिला। वह मुंबई में तैनात पिता व मां के साथ रहता था। चार दिन पहले वह किसी कंपनी में इंटरव्यू देने मुंबई से अपने घर आया था। किरायेदार उसके कमरे में पहुंचा तो घटना पता चली। घटनास्थल से पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस अन्य बिंदुओं पर जांच कर रही है।

चिनहट निवासी धनंजय वर्मा ने बताया कि शिवांश (22) ने एक निजी कॉलेज से बीटेक किया था। उसके पिता संजय वर्मा मुंबई में सीबीआई में इंस्पेक्टर हैं। वह माता-पिता के साथ मुंबई में ही रहता था। चार दिन पहले किसी कंपनी में इंटरव्यू देने लखनऊ आया था। वह जानकीपुरम के शिव विहार कॉलोनी स्थित अपने घर पर रुका था। शुक्रवार को मुंबई लौटना था। सुबह मां आशा वर्मा ने मुंबई से शिवांश के मोबाइल पर फोन किया। काल रिसीव न होने पर चिंतित हो गईं। उन्होंने मकान में रहने वाले किराएदार को शिवांश से बात कराने के लिए कहा। 

किराएदार कमरे में पहुंचा, वहां शिवांश पंखे के कुंडे में रस्सी से बने फंदे पर लटका मिला। किराएदार ने मां को जानकारी देने के साथ पुलिस को फोन किया। मौके पर पहुंची पुलिस फंदे से उतारकर शिवांश को अस्पताल पहुंचाया, वहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

इंस्पेक्टर जानकीपुरम उपेन्द्र सिंह ने बताया कमरे में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। शिवांश का मोबाइल फोन फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। परिजन ने बेटे के आत्मघाती कदम उठाने का कारण पता होने से मना किया है।

यह भी पढ़ें:-मुरादाबाद पुलिस ने किया सेक्स रैकेट का खुलासा, होटल संचालक समेत दो गिरफ्तार

ताजा समाचार

Kanpur: एपी फैनी कम्पाउंड की जमीन खरीद फरोख्त में पुलिस ने सलीम को उठाया...लेखपाल ने पांच लोगों के खिलाफ दर्ज कराई FIR
कुलदेवता मंदिर पर इस्लामिक झंडा लगाकर फोटो वायरल की
मुरादाबाद: ननदोई ने किया दुष्कर्म तो पति बोला- तलाक, तलाक, तलाक...पीड़िता ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार
बरेली: विजय खुद भी कभी नहीं गया क्लास और मिल गई डिग्री, बस यहीं से हुई फर्जीवाड़े की शुरुआत
वन नेशन, वन इलेक्शन प्रस्ताव को मंजूरी देने पर योगी ने जताया आभार
Kanpur: पार्क के कब्जे ढहाने पहुंचा केडीए का दस्ता, बुलडोजर के आगे लेटी महिलाएं...मिन्नतें करते दिखे अधिकारी, बैरंग लौटे