काशीपुर: छात्रा पर हमले के आरोपी की जमानत खारिज

काशीपुर: छात्रा पर हमले के आरोपी की जमानत खारिज

काशीपुर, अमृत विचार। छात्रा पर धारदार हथियार से हमले करने के आरोपी की जमानत याचिका प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश काशीपुर की अदालत ने खारिज कर दी।

काशीपुर में 12 को पक्का कोट स्थित बिजली घर के पास खालसा निवासी छात्रा अपनी बहन व एक अन्य सहेली के साथ कोचिंग सेंटर जा रही थी। तभी मोटरसाइकिल से आरोपी फरदीप अपने एक अन्य दोस्त के साथ छात्रा को जबरन अपने बाइक पर बैठाने का दबाव बनाने लगा था। इस दौरान उसने छात्रा को बुरी नीयत से हाथ पकड़ा और उसे बाइक पर बैठाने लगा। इस पर छात्रा ने विरोध किया और जल्दी से आगे चली गयी।

जब दोनों बहनें गुरुद्वारे के सामने वाले गली के मोड़ पर पहुंचीं, तो वहां पर आरोपी फरदीन बाइक से उतरकर आया और उसने जान से मारने की नीयत से धारदार हथियार से पीड़िता के सिर पर वार किया, जब पूजा ने बचने का प्रयास किया, तो शरीर के अन्य हिस्सों पर भी धारदार हथियार से चोट लगी, जिससे वह घायल हो गई।

मामले में पीड़िता के पिता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। इस मुकदमे में आरोपी ने जमानत की याचिका लगाई गई थी। इस दौरान अधिवक्ताओं में बहस के बाद पूर्व में आरोपी के छात्रा पर किए गए कई आपराधिक इतिहास को देखते हुए प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश काशीपुर रितेश कुमार आरोपी फरदीन की जमानत याचिका रद्द कर दी।

ताजा समाचार

दिल्ली: गृह मंत्रालय ने पूर्व सीएम आतिशी की सुरक्षा ‘जेड’ श्रेणी से घटाकर ‘वाई’ श्रेणी करने का दिया निर्देश
सऊदी अरब पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, एयरपोर्ट पर स्वागत में दी गई 21 तोपों की सलामी
Kanpur: जेसिया इंफ्रा लाया अपना नया प्रोजेक्ट, साइट को देखने पहुंचे बड़ी संख्या में परिवार संग लोग, खरीदारों के लिए उपहार व छूट की घोषणा
नोएडा: बैंक का सर्वर हैक कर 16.95 करोड रुपये निकालने के मामले में चार लोग गिरफ्तार
विश्व के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर का सम्मान मंधाना और बुमराह के नाम, जीता क्रिकेट का सबसे पुराना अवॉर्ड
Pakistan : बस खाई में गिरी तेज रफ्तार बस, 16 की यात्रियों की मौत, 24 घायल, सिंध प्रांत के जामशोरो जिले में हुई दुर्घटना