गोंडा : बिना मान्यता किराए के मकान में चल रहे स्कूल को नोटिस, तीन दिन में बंद करने का आदेश

तरबगंज/ गोण्डा, अमृत विचार: तरबगंज थाना क्षेत्र के बकियापुर गांव के पास बिना मान्यता के संचालित हो रहे स्कूल को शिक्षा विभाग ने नोटिस जारी कर तीन दिन के भीतर बंद करने का आदेश दिया है। तरबगंज थानाक्षेत्र के बकियापुर ग्राम पंचायत में संचालित नंदिता पब्लिक स्कूल बिना मान्यता के चल रहा है। स्कूल में नर्सरी से लेकर कक्षा आठ तक करीब 300 बच्चे पढाई कर रहे हैं।
क्षेत्र के अनिल शुक्ला ने इसकी मुख्यमंत्री से ऑनलाइन शिकायत की थी। विभाग ने शिकायत की जांच करायी तो पता चला कि स्कूल के पास न तो कोई अपनी जमीन है और न ही भवन। स्कूल का संचालन किराए के मकान में किया जा रहा है। संचालन की मान्यता भी नहीं ली गयी है। जिस स्कूल से इसे अटैच बताया जा रहा है उसकी भी मान्यता नहीं है।
इस पर खंड शिक्षा अधिकारी आरके सिंह वे स्कूल प्रबंधन को नोटिस जारी कर तीन दिन के भीतर स्कूल बंद करने का आदेश दिया है। बीईओ ने बताया कि स्कूल के बच्चों को नजदीकी सरकारी स्कूल में प्रवेश दिलाया जायेगा। अगर तय समय पर आदेश का पालन नही हुआ तो स्कूल प्रबंधन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराते हुए सख्त कार्रवाई की जायेगी।