लखनऊ: अतिक्रमण हटाने पहुंची नगर निगम टीम का व्यापारियों ने किया विरोध
लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी के इंदिरा नगर इलाके में स्थित भूतनाथ मार्केट में अतिक्रमण हटाने पहुंची नगर निगम की टीम को विरोध का सामना करना पड़ा है। नगर निगम टीम का व्यापारियों ने ही विरोध कर दिया है। विरोध के बाद टीम वापस लोट आई है।
दरअसल, भूतनाथ मार्केट में सड़क के दोनों किनारों पर अतिक्रमण होने की शिकायत पर नगर निगम की टीम शनिवार शाम कार्रवाई करने पहुंची थी। टीम को देखते ही पटरी दुकानदारों में अफरा तफरी मच गई। कुछ पटरी दुकानदार अपना सामान भी हटाने लगे थे। इसी बीच मौके पर व्यापारी भी पहुंच गये। व्यापारियों ने नगर निगम टीम का विरोध कर दिया। विरोध कर रहे व्यापारियों का कहना था कि शाम के समय अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाने का कोई अर्थ नहीं है। इस दौरान नगर निगम की टीम ने अतिक्रमण के खिलाफ व्यापारियों की तरफ से हुई शिकायत की जानकारी दी, लेकिन उसके बाद भी व्यापारी नहीं माने। व्यापारियों ने नगन निगम टीम का विरोध जारी रखा। इस दौरान मौके पर पुलिस भी मौजूद रही। वहीं इस बारे में जोन सात के जोनल अधिकारी से जब बात की गई, तो उन्होंने ऐसे किसी मामले की जानकारी होने से ही इंकार कर दिया।
चौक इलाके में भी हुआ हंगामा
नगर निगम टीम का चौक इलाके में जमकर विरोध हुआ है। इतना ही नहीं लोगों ने जमकर नारेबाजी भी की है। चौक इलाके में स्थित चरक चौराहे पर अवैध निर्माण को हटाने पहुंची नगर निगम की टीम का विरोध शुरू हो गया। लोग बुलडोजर को देखकर आक्रोशित हो उठे थे। हालांकि विरोध के बाद भी नगर निगम की टीम ने अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया है।
ये भी पढ़ें- आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाना न्याय नहीं बर्बरता: खड़गे-प्रियंका