UP Police Exam 2024 : मुरादाबाद में अभ्यर्थियों को कड़ी सुरक्षा में दिया गया प्रवेश, लगी रही कतार

UP Police Exam 2024 : मुरादाबाद में अभ्यर्थियों को कड़ी सुरक्षा में दिया गया प्रवेश, लगी रही कतार

मुरादाबाद,अमृत विचार। पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर सुबह से ही केंद्रों पर प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों की कतार लगी रही। कड़ी सुरक्षाा-व्यवस्था के साथ परीक्षार्थी के आधार कार्ड और दस्तावेजों का मेल कर उन्हें प्रवेश दिया गया। घंटों पहले अभ्यर्थी केंद्रों पर पहुंच गए। वहीं कई छात्रों के दस्तावेजों के मेल नहीं खाने पर उन्हें केवाईसी कराकर प्रवेश दिया गया। प्रत्येक केंद्र पर पर्यवेक्षक समेत अन्य पुलिसकर्मी तैनात हैं। सीसीटीवी कैमरे से भी केंद्रों की निगरानी हो रही है। पुलिस अधिकारी लगातार केंद्रों का भ्रमण करते रहे। 

पुलिस भर्ती परीक्षा के आयोजन को लेकर एसपी यातायात सुभाष चंद्र गंगवार और एडीएम सिटी ज्योति सिंह को नोडल अधिकारी बनाया गया है। चार क्षेत्राधिकारियों की फ्लाईंग स्क्वायड भी निगरानी में है। एसओजी, सर्विलांस टीम समेत सुरक्षा एजेंसियां गोपनीयता से निगरानी कर रही है। शु्क्रवार सुबह से ही कॉलेजों के बाहर अभ्यर्थियों की लाइन लगी रही।

जिले में 1.17 लाख अभ्यर्थी पुलिस भर्ती परीक्षा में आजमाएंगे किस्मत
पुलिस भर्ती परीक्षा की तैयारियां पूरी हो चुकी है। 1.17 लाख अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में बैठकर अपना भाग्य आजमाएंगे। शुक्रवार से महानगर के 26 केंद्रों पर शुरू हो रही परीक्षा के लिए पुलिस प्रशासन ने सभी जरूरी प्रबंधों को पुख्ता किया। दो पाली में सुबह 10 से 12 बजे तक, वहीं दूसरी पाली का समय 3 बजे से 5 बजे तक परीक्षा होगी। केंद्रों को हैंड हेल्ड मेटल डिटेक्टर (एचएचएमडी) भी दिए गए हैं।

534 पुलिकर्मियों की तैनाती
जनपद के आठ थानों क्षेत्रों में कुल 26 केंद्र बनाए गए हैं। सिविल लाइंस में 9, कोतवाली में 7, मुगलपुरा में 1, नागफनी, गलशहीद, मझोला, कटघर में दो-दो और पाकबड़ा में एक केंद्र पर परीक्षा कराई जा रही है। केंद्रों की सुरक्षा के लिए 6 क्षेत्राधिकारी, 27 निरीक्षक, 73 उप निरीक्षक, 318 हेड कांस्टेबल और अन्य समेत कुल 534 पुलिसकर्मियों तैनात किए गए हैं।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद: रुपए के लेनदेन को लेकर दो बाइक सवार बदमाशों ने युवक को मारी गोली, पुलिस मामले की जांच में जुटी

ताजा समाचार

KKR vs GT IPL- 2025 : शुभमन गिल की दमदार पारी से कोलकत्ता नाइट राइडर्स को मिली हार, 39 रनों से जीता मैच
सेवा व त्याग भारत की पहचान, लखनऊ में बोले दत्तात्रेय होसबाले, गोरक्ष-अवध प्रांत के कार्यकर्ताओं को सीएम ने किया सम्मानित, जताया आभार
Amethi Crime News : मुर्गी फार्म की रखवाली कर रहे चौकीदार की गला रेत कर हत्या, धड़ से अलग हुआ सिर
लखनऊ : कोलंबो में एशियन सोशलिस्ट कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे दीपक मिश्र
Bokaro encounter : एक करोड़ के इनामी शीर्ष माओवादी विवेक समेत 8 नक्सली ढ़ेर, हथियार बरामद
Kanpur: पीएम मोदी की जनसभा के लिये पार्षदों को दिया गया लक्ष्य; हर वार्ड से 500 लोगों को लाएं, स्वच्छता अभियान भी चलेगा