हल्द्वानी: कहानी में आया नया ट्विस्ट.... खुले में शौच कर रहा था युवक तभी चालक ने बस बैक की और...

हल्द्वानी: कहानी में आया नया ट्विस्ट.... खुले में शौच कर रहा था युवक तभी चालक ने बस बैक की और...

हल्द्वानी, अमृत विचार। मंगलपड़ाव इलाके में बस से कुचल कर मरे युवक की मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है। पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। इसमें कहा गया कि युवक बस के पीछे बैठ कर शौच कर रहा था और बैक करते वक्त चालक ने बस से उसे कुचल दिया जबकि घटना के दिन वजह कुछ और ही सामने आ रही थी। 

पांडे गार्डन निवासी रघुवर दत्त जोशी ने बताया कि 14 अगस्त की सुबह उनका 23 वर्षीय बेटा सूरज जोशी मॉर्निंग वॉक के लिए निकला था। सुबह करीब पांच बजे वह घास मंडी के पास सड़क किनारे शौच करने बैठ गया। तभी वहां खड़ी बस के चालक ने अचानक बस को तेजी से बिना किसी हेल्पर, इंडीकेटर या हॉर्न दिए ही बैक कर दी। इससे सूरज बस के पहिये के नीचे आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

जबकि घटना के दिन पुलिस का कहना था कि 13 अगस्त की रात सूरज जोशी बस के पीछे आकर सो गया था। सुबह जब चालक ने बस बैक की तो सूरज की गर्दन पहिये के नीचे आ गई। कोतवाली के एसएसआई महेंद्र प्रसाद ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है कि घटना किस वजह से हुई है।