लखनऊ: 5 हजार डॉक्टर हड़ताल पर, 20 हजार मरीज हुए बेहाल...1000 से अधिक टाले गए ऑपरेशन 

कोलकाता कांड से आक्रोशित रेजिडेंट डॉक्टरों के समर्थन में आए सीनियर डॉक्टर

लखनऊ: 5 हजार डॉक्टर हड़ताल पर, 20 हजार मरीज हुए बेहाल...1000 से अधिक टाले गए ऑपरेशन 
केजीएमयू में धरना

लखनऊ, अमृत विचार। कोलकाता में ट्रेनी महिला डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या की घटना से आहत डॉक्टरों का आक्रोश शांत नहीं हो रहा। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के आह्वान पर शनिवार को रेजिडेंट डॉक्टरों के साथ सीनियर डॉक्टर भी विरोध में आ गए। आईएमए के सचिव डॉ. संजय सक्सेना ने बताया कि विरोध प्रदर्शन में आईएमए से जुड़े सरकारी और निजी अस्पतालों के करीब 5 हजार डॉक्टर शनिवार सुबह 6 बजे से 24 घंटे के लिए हड़ताल पर हैं। चिकित्सा संस्थानों के ओपीडी में नए पंजीकरण नहीं हो सके। सिर्फ इमरजेंसी सेवाएं दी जा रहीं हैं। 

केजीएमयू की ओपीडी में प्रदेश भर से रोजाना करीब 7 से 8 हजार मरीज इलाज के लिए आते हैं। इनमें से 5 हजार से अधिक नए पंजीकरण होते हैं। शनिवार को हड़ताल के चलते नए पंजीकरण नहीं हो सके। फॉलोअप के लिए आए मरीजों को डॉक्टरों ने देखा। इनमें से कई विधा के डॉक्टर भी ओपीडी में नहीं बैठे। पैथालॉजी बंद होने से जांचे नहीं हो सकी। केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर में गंभीर मरीजों को इलाज मुहैया कराया गया। इस दौरान डॉक्टर हाथ पर काली पट्टी बांधे रहें।

हड़ताल के कारण केजीएमयू, लोहिया, पीजीआई और कैंसर संस्थान सहित अस्पतालों में करीब 1 हजार ऑपरेशन टाल दिए गए। पैथालॉजी जांचे भी नहीं हुईं। सिविल अस्पताल में ओपीडी और पैथालॉजी पूरी तरह से बंद रही। वहीं, बलरामपुर अस्पताल में ओपीडी का संचालन सुचारू रूप से होता रहा। लोकबंधु अस्पताल में एक घंटे देरी से ओपीडी का संचालन शुरू हो सका।

लखनऊ में डॉक्टर हड़ताल पर, कहा- हम कमजोर नहीं, पार्लियामेंट से पास हो सेंट्रल प्रोटेक्शन एक्ट
कोलकाता में रेजिडेंट डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या की घटना से आहत डॉक्टरों का आक्रोश शांत नहीं हो रहा। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के आह्वान पर शनिवार को लखनऊ शाखा से जुड़े करीब 5 हजार से अधिक डाक्टरों ने इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर कामकाज पूरी तरह से ठप कर दिया है। इसके अलावा आईएमए भवन,सूरजकुंड होते हुये डॉक्टरों ने पैदल मार्च भी निकाला है।

आईएमए के पूर्व अध्यक्ष डॉ.पीके गुप्ता समेत सैंकड़ों की संख्या में मौजूद डॉक्टरों ने सड़क पर जमकर नारेबाजी की है। उनकी मांग है कि कोलकाता में हुई घटना के आरोपितों पर जल्द से जल्द कठोर कार्रवाई हो, जो नजीर बने। साथ ही  पार्लियामेंट से सेंट्रल प्रोटेक्शन एक्ट पास होना चाहिए। तभी हमारा संघर्ष रुकेगा।

ये भी पढ़ें- सोने-चांदी की राखियों से सजा सराफा बजार, यहां मिल रही हर तरह की डिजाइन 

ताजा समाचार

किरेन रिजिजू, शेखावत और मांडविया ने संविधान पदयात्रा में लिया हिस्सा
Share Market: शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 1150 अंक चढ़ा, निफ्टी 24250 पर पहुंचा
AUS vs IND : पर्थ टेस्ट में कंगारुओं ने टेके घुटने, आधी टीम लौटी पवेलियन...भारत ने 534 रन का दिया टारगेट
पीलीभीत: कोहरे का कहर...दो ट्रकों में टक्कर के बाद टकराई निजी बस, दोनों ट्रक चालकों की मौत, चार घायल 
Live Parliament Winter Session: संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू, उपस्थिति दर्ज करने के लिए ‘इलेक्ट्रॉनिक टैब’ पर ‘डिजिटल पेन’ का उपयोग करेंगे लोकसभा सदस्य
Bareilly: दिल्ली में मौलाना तौकीर रजा हाउस अरेस्ट, बोले- मुसलमान अब जुल्म के खिलाफ खामोश नहीं बैठेगा