हल्द्वानी: पुलिस के वेयर हाउस में रखे जाएंगे सुबूत, थानों से खत्म होंगे मालखाने

हल्द्वानी, अमृत विचार। राज्य के थानों से मालखाने की व्यवस्था खत्म होने वाली है। जल्द ही जिलों में पुलिस के वेयर हाउस दिखाई देंगे। इस वेयर हाउस में घटना स्थल से मिले सुबूत सुरक्षित किए जाएंगे। साथ ही बरामद माल भी यहीं रखा जाएगा। इससे न सिर्फ बड़ी संख्या में सिर्फ मालखाना ड्यूटी में लगे पुलिस कर्मियों को दूसरे कामों में लगाया जा सकेगा बल्कि कम सुरक्षा बल के बीच सुबूत भी सुरक्षित रहेंगे।
मामले में जानकारी देते हुए उत्तराखंड पुलिस के प्रवक्ता डॉ.नीलेश आनंद भरणे ने बताया कि पुलिस आधुनिकीकरण योजना के तहत पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया जा रहा है। राज्य के प्रत्येक जिले में एक वेयर हाउस बनाया जाएगा। किसी भी घटनास्थल से फॉरेंसिक टीम जो भी साक्ष्य एकत्र करेगी या फिर अपराधियों की गिरफ्तारी के दौरान उनके पास से बरामद होने वाले सामान को इन्हीं वेयर हाउस में रखा जाएगा।
मौके पर ही प्रत्येक सामान को अलग-अलग सील कर उनकी पैकेजिंग की जाएगी। इस पायलट प्रोजेक्ट के तहत सबसे पहला प्रयोग देहरादून में किया जाएगा। कुमाऊं और गढ़वाल मंडल के अधिकारियों को जिलों में वेयर हाउस के लिए भूमि तलाशने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि नई भारतीय न्याय संहिता के तहत पुलिस आधुनिकीकरण के लिए नए-नए प्रोजेक्ट लाए जा रहे हैं। वेयरहाउस पायलट प्रोजेक्ट इन्हीं में से एक है। इससे साक्ष्यो के एकीकृत करने और आसानी से ट्रेस करने में मदद मिलेगी। साथ ही थानों से भी अतिरिक्त भार कम हो सकेगा।
हर सुबूत का होगा एक बार कोड
वेयर हाउस में जो भी सुबूत रखे जाएंगे, उनकी पैकेजिंग के दौरान बार कोडिंग की जाएगी। यह बार कोड पुलिस का काम आसान करेगी। सिस्टम में बार कोड, थानाक्षेत्र और वहां सामान जमा कराने वाले पुलिसकर्मी की पूरी जानकारी फीड की जाएगी। सिस्टम को आधुनिक करने का फायदा यह भी होगा कि बार कोडिंग की मदद से जांचाधिकारी को साक्ष्यों से जुड़े मामले की सुनवाई कब है इसका अलर्ट भी मोबाइल पर मिलेगा।