प्रतापगढ़: बीएसए के औचक निरीक्षण में गायब मिले 4 प्रधानाध्यापक, 13 शिक्षक और 9 शिक्षामित्र, मांगा स्पष्टीकरण
बीएसए ने विद्यालय से गायब रहने पर वेतन/मानदेय भुगतान पर अग्रिम आदेश तक लगाई रोक

प्रतापगढ़, अमृत विचार। बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेन्द्र सिंह ने सोमवार को अचानक परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया। बिना किसी सूचना के विद्यालय से गायब रहे 4 प्रधानाध्यापकों,13 सहायक अध्यापकों व 9 शिक्षा मित्रों के वेतन/मानदेय के भुगतान पर अग्रिम आदेश तक रोक लगाते हुए स्पष्टीकरण मांगा है।
बीएसए के निरीक्षण में विकास खंड विहार के जमलामऊ में नीरज शुक्ला प्रधानाध्यापक, किरन मौर्य, तीर्थराज द्विवेदी सहायक अध्यापक, रंजना पटेल शिक्षा मित्र, प्राथमिक विद्यालय कुंडा, विकास खंड विहार के प्रधानाध्यापक शिवकुमार त्रिपाठी,सहायक अध्यापक बुसरा वसीम, सुधा श्रीवास्तव, शिक्षामित्र सविता देवी व अर्चना देवी, आसपुर देवसरा के प्राथमिक विद्यालय तिवारीपुर के प्रधानाध्यापक अरविंद शुक्ला, सहायक अध्यापक अंजू देवी पटेल व रामचंद्र राम, शिक्षामित्र मीना देवी, विकास खंड सदर के प्राथमिक विद्यालय राजापुर औवार की सहायक अध्यापिका आकृति सिंह,नीतिका शर्मा,शिक्षा मित्र अनामिका सिंह व विभा सिंह, सदर के ही प्राथमिक विद्यालय मतुई की प्रधानाध्यापिका नूर जहां, सहायक अध्यापक निरुपमा गौड़, वन्दना देवी, विमल राव,विशाल चंद्र सरोज,अन्नू पांडेय,शिक्षामित्र हसीना बानो,कृष्णा देवी व सरिता सिंह बिना किसी सूचना के विद्यालय से गायब मिले। बीएसए भूपेन्द्र सिंह ने अनुपस्थित सभी 4 प्रधानाध्यापकों, 13सहायक अध्यापकों व 9 शिक्षामित्रों के वेतन/ मानदेय भुगतान पर रोक लगाते हुए सभी से स्पष्टीकरण मांगा है।
यह भी पढ़ें:-मुरादाबाद: एसएसपी आवास का मालिक कौन..., खंगाली जा रही कुंडली, जानें पूरा मामला