पीलीभीत: 24 लाख से जगमग होगा टाइगर तिराहा और असम चौराहा, 100 फुट ऊंची लगेगी लाइट..प्रोजेक्ट तैयार

पीलीभीत: 24 लाख से जगमग होगा टाइगर तिराहा और असम चौराहा, 100 फुट ऊंची लगेगी लाइट..प्रोजेक्ट तैयार

पीलीभीत,अमृत विचार : इस बार स्वतंत्रता दिवस को लेकर नगर पंचायत नौगवां पकड़िया जश्न मनाने के लिए तैयारियों में जुटा हुआ है। स्वतंत्रता दिवस पर नगर पंचायत नौगवां पकड़िया में 100 फुट पर दो स्ट्रीट लाइटें लगाई जा रही है। इससे नगर पंचायत रोशनी से जगमगा उठेंगे। साथ ही स्वतंत्रता दिवस पर यहां तिरंगा लाइट से भव्य सजावट भी कराई जाएगी।  इस पर 24 लाख रुपये का बजट खर्च किया जा रहा है।

नगर पंचायत नौगवां पकड़िया के बनने के बाद विकास  कार्य तेजी से चल रहा है। नगर पंचायत की ओर से ईदगाह रोड पर पोल लगाकर लाइटों से जगमग किया गया था। नगर पंचायत में टाइगर तिराहा और असम चौराहा मुख्य मार्ग में आता है। जहां से बरेली, पूरनपुर और बीसलपुर के लिए लोग होकर गुजरते है। वहीं टाइगर तिराहा से शहर में लोग प्रवेश करते हैं। शहर में लोगों का स्वागत करने के लिए पहले ही टाइगर तिराहा का निर्माण कराया गया था। अब उसे संजोने के लिए नगर पंचायत की ओर से 100 फुट की ऊंची लाइट लगवाने का प्रस्ताव पास किया गया था। यह प्रस्ताव असम चौराहा और टाइगर तिराहा के लिए पास हुआ है। यहां पर 12 हाईमास्ट लाइट राउंड में लगेंगी। जिनकी ऊंचाई 100 फुट पर होगी।

इस लाइटे से दोनों रोशनी से जगमगा उठेंगे। लाइट लगवाने के लिए नगर पंचायत की ओर से टेंडर प्रक्रिया पूरी करने के बाद इसका काम शुरु कर दिया गया है। इन लाइटों को लगाने के  लिए 24 लाख रुपये का बजट स्वीकृति किया गया है। दो दिन पहले दोनों चौराहा पर पोल खड़े कर दिए गए हैं। यह काम 14 अगस्त से पहले ही पूरा कर लिया जाएगा। इसको लेकर नगर पंचायत चेयरमैन की ओर से कार्यदायी संस्था को निर्देश दिए हैं। 15 अगस्त को इन लाइटों का उद्घाटन किया जाएगा।

तिरंगा लाइटों से होगी सजावट

100 फुट पर हाईमास्ट लाइटें लगवाने के अलावा स्वतंत्रता दिवस पर इन चौराहों पर तिरंगा लाइट से भव्य सजावट की जाएगी। असम चौराहा, टाइगर तिराहा के अलावा नगर पंचायत कार्यालय और अन्य चौराहों पर भी भव्य सजावट कराई जाएगी। सभी जगह तिरंगा लहराया जाएगा।  यह कार्य पहले ही शुरू कर दिया जाएगा।

चेयरमैन, नगर पंचायत नौगवां पकड़िया संदीप कौर ने बताया कि नगर पंचायत की ओर से असम चौराहा और टाइगर तिराहा पर 100 फुट ऊंची हाईमास्ट लाइट लगवाई जा रही है। जिन पर 24 लाख रुपये का बजट खर्च किया जा रहा है। प्रस्ताव स्वीकृत कराने के बाद लाइट लगवाई जा रही है। 15 अगस्त को इसका उद्घाटन कराया जाएगा।  

यह भी पढ़े - ओवर स्पीडिंग : ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से बाइक सवार महिला समेत दो की मौत

ताजा समाचार

सुप्रीम कोर्ट ने संभल की शाही जामा मस्जिद कमेटी की याचिका पर जारी किया नोटिस, यूपी सरकार से मांगी स्थिति रिपोर्ट...21 फरवरी को होगी सुनवाई
कड़ाके की ठंड में ब्लड प्रेशर और शुगर के मरीजों को हो रही दिक्कत: दिल के मरीजों में बढ़ रही हार्ट अटैक की समस्या, ऐसे बरतें एहतियात
Kanpur News | सपा विधायक Naseem Solanki से BJP नेता बदतमीजी.. Audio Viral: बोला- जूतों से मारूंगा
Meerut News : मेरठ में पांच लोगों की हत्या, एक ही घर से आज उठेंगे पांच लोगों के जनाजे
आक्रामक और रक्षात्मक खेल के बीच संतुलन बनाने पर प्रत्येक मैच में शतक जड़ सकते हैं ऋषभ पंत : रविचंद्रन अश्विन
Kasganj News I कासगंज में झोपड़ी में लगी आग, दो मासूम बेटियों की जिंदा जलकर मौत