बहराइच: खतौनी में मिली त्रुटि तो डीएम ने लेखपाल को किया निलंबित
ग्रामीण की शिकायत पर डीएम ने तहसील दिवस में की कार्रवाई

मिहीपुरवा/ बहराइच, अमृत विचार। मिहीपुरवा तहसील में आयोजित तहसील समाधान दिवस में राजापुर गिरंट के लेखपाल को डीएम ने निलंबित कर दिया। इसका माइक से अनाउंसमेंट भी किया। जिले के मिहीपुरवा तहसील के ग्राम पंचायत राजापुर गिरंट जंगल से सटा हुआ है। गांव में लेखपाल वंशलाल राणा की तैनाती थी।
लेखपाल ने एक ग्रामीण की खतौनी में त्रुटि करते हुए अंश की कटौती कर दी। जिसके चलते ग्रामीण के खेत का रकबा कम हो गया। इसकी शिकायत क्षेत्रीय अधिकारियों से हुई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं किया गया। जिस पर शनिवार को तहसील में आयोजित समाधान दिवस में ग्रामीण अपनी शिकायत लेकर पहुंच गया। उसने डीएम से व्यथा सुनाई।
जिलाधिकारी मोनिका रानी ने लेखपाल वंश लाल राणा को निलंबित कर दिया। इसके बाद उन्होंने माइक से अनाउंसमेंट करते हुए इसकी घोषणा की। साथ ही डीएम ने कहा कि सभी लेखपाल जान लें, अगर खसरा खतौनी में कोई त्रुटि की गई तो अन्य के विरुद्ध भी कार्रवाई होगी।
यह भी पढ़ें:-गैंगरेप पीड़िता से मुलाकात के बाद फफक कर रो पड़े मंत्री संजय निषाद, सपा-कांग्रेस पर लगाया यह बड़ा आरोप