काशीपुर: डीएम से लगाई ड्यूटी में वापस रखने की गुहार

काशीपुर, अमृत विचार। संविदा व आउटसोर्सिंग से भर्ती के संबंध में संशोधित शासनादेश के बावजूद राजकीय चिकित्सालय से हटाए गए आठ वार्ड बॉय को वापस ड्यूटी पर नहीं लिया जा रहा है। हटाए गए कर्मियों ने डीएम से गुहार लगाई है।
काशीपुर के सरकारी अस्पताल में आठ वार्ड बॉय काफी समय से संविदा पर काम कर रहे थे। कोरोना संक्रमण के दौरान ड्यूटी कराने के बाद इन सभी को वर्ष 2018 के एक शासनादेश का हवाला देते हुए ड्यूटी से हटा दिया गया। इस शासनादेश में आउटसोर्सिंग से भर्ती पर पूरी तरह से रोक लगाने की बात कही गई थी।
वर्ष 2021 में शासन ने 2018 के आदेश में आंशिक संशोधन करते हुए व्यवस्था दी कि कर्मियों की आवश्यकता होने की स्थिति में पूर्व में काम कर चुके संविदा कर्मियों को रिक्त पदों के सापेक्ष स्थाई कर्मचारियों की नियुक्ति होने अथवा अधिकतम एक वर्ष की अवधि तक आउट सोर्सिंग से रखा जा सकता है।
इसके बावजूद सरकारी अस्पताल से हटाए गए थे 8 वार्ड बॉय की संविदा पर नियुक्ति नहीं की जा रही है। हटाए गए कर्मियों ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर उन्हें ड्यूटी पर वापस लेने की गुहार लगाई है। सीएमएस डॉक्टर खेमपाल ने बताया कि उन्होंने अपनी रिपोर्ट सीएमओ के माध्यम से जिलाधिकारी को भेज दी है। इस प्रकरण में जिला मुख्यालय से ही कार्यवाही होनी है।