बदायूं: तीन दिन से लापता बच्चे की गला काटकर हत्या...झाड़ी में मिला शव, सिर गायब

बदायूं: तीन दिन से लापता बच्चे की गला काटकर हत्या...झाड़ी में मिला शव, सिर गायब
मौके पर पहुंचकर जानकारी करते एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह।

बदायूं, अमृत विचार। कोतवाली सिविल लाइन क्षेत्र के गांव सिरसा दबरई निवासी तीन दिन से लापता बच्चे का शव खेत में पड़ा मिला। बच्चे की गला और हाथ काटकर हत्या की गई है। बच्चे के पैर की उंगलियां भी कटी मिलीं। साथ ही पहचान छिपाने के लिए ऊपर से तेजाब डाला गया था। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस पहुंची और जांच की।

इस दौरान पुलिस को बच्चे का सिर, एक हाथ और उंगलियां नहीं मिलीं। एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने मौका मुआयना किया। परिजनों ने किसी पर भी आरोप नहीं लगाया लेकिन नृसंश तरीके से हत्या के चलते रंजिश से इनकार भी नहीं किया। वहीं पुलिस ने अज्ञात में हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है। साथ ही शव का पोस्टमार्टम कराकर जांच शुरू कर दी है।

WhatsApp Image 2024-07-26 at 18.52.18_191a6513
घटनास्थल पर ग्रामीणों से पूछताछ करते एसपी सिटी अमित कुमार श्रीवास्तव।

 

शहर के पास गांव सिरसा दबरई निवासी सोरन सिंह ने बताया कि उनका 12 साल का बेटा नितेश 23 जुलाई दोपहर लगभग तीन बजे खेत पर जाने के लिए घर से निकला था। जिसके बाद वह लापता हो गया। इधर-उधर तलाश करने के बाद भी उसका कहीं पता नहीं चला। अगले दिन पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बेटे के लापता होने की जानकारी देते हुए तलाश कराने की मांग की थी। सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने 25 जुलाई को बालक की गुमशुदगी दर्ज की और उसकी तलाश शुरू की। लेकिन पुलिस बच्चे को नहीं तलाश पाई। 

Capture
नितेश का फाइल फोटो।

 

वहीं शुक्रवार दोपहर लगभग 12 बजे खेतों से गुजर रहे ग्रामीणों ने गांव के पास खेत की झाड़ी में किसी बच्चे का शव देखा। जिसकी जानकारी मिलने पर सोरन सिंह और अन्य परिजन मौके पर पहुंचे और परिजनों ने नितेश के रूप में पहचान की। शव सड़ गया था। साथ ही सिर, एक हाथ और एक पैर की उंगलियां गायब थीं। इसके अलावा वह अर्द्धनग्न था औक पैंट पैरों तक थी। बच्चे की पहचान छिपाने के लिए उसके ऊपर तेजाब भी डाला गया था। 

ग्रामीणों की सूचना पर सिविल लाइन के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और अधिकारियों को जानकारी दी। जिस पर एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह, एसपी सिटी अमित किशोर श्रीवास्तव, सीओ सिटी आलोक मिश्रा मौके पर पहुंचे। इस दौरान फारेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए। पुलिस के अलावा ग्रामीणों ने भी झाड़ी और आसपास के खेत में हच्चे के सिर, हाथ और उंगलियां ढूंढीं लेकिन कहीं पता नहीं चला। 

इसी दौरान तकरीबन आधा किलोमीटर दूर एक सिर का कंकाल मिला। जिसे परिजन नितेश का सिर नहीं मान रहे हैं। पुलिस ने सिर का कंकाल जांच के लिए रख लिया है। जिसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराया। फिलहाल पुलिस ने रंजिश के चलते हत्या, कुकर्म आदि की आंशका मानते हुए जांच कर रही है। एसएसपी ने हत्याकांड के खुलासे के लिए एसओजी भी लगाई है। 

गांव सिरसा दबरई निवासी सोरन सिंह ने 25 जुलाई को अपने बेटे की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। आज सूचना मिली कि बच्चे का शव खेत पर मिला है। मौके का निरीक्षण किया था। साथ ही खुलासे के लिए टीमें लगाई गई हैं और जल्द ही राजफाश किया जाएगा। -डॉ. बृजेश कुमार सिंह, एसएसपी

ये भी पढ़ें- बदायूं: मंडी में 40 प्रतिशत आढ़तियों ने नहीं कराया लाइसेंस का नवीनीकरण, अब जुर्माना भी करना होगा जमा

ताजा समाचार