कासगंज: गुरु पूर्णिमा पर्व से शुरू हुई मथुरा के लिए स्पेशल ट्रेन, जान लीजिए इसकी वजह

कासगंज: गुरु पूर्णिमा पर्व से शुरू हुई मथुरा के लिए स्पेशल ट्रेन, जान लीजिए इसकी वजह
कासगंज जंक्शन

कासगंज, अमृत विचार। रेल यात्रियों की सुविधा को लेकर रेलवे समय-समय पर स्पेशल ट्रेन संचालित करता है। अब मथुरा में बढ़ने वाली भीड़ के मद्देनजर रेलवे ने कासगंज से एक विशेष ट्रेन का संचालन गुरु पूर्णिमा पर्व से शुरू कर दिया है। पहले दिन से ही ट्रेन में यात्रियों की संख्या ठीक रही है और मथुरा की ओर सफर सुहाना हो गया है। चार फेरों के लिए यह ट्रेन चलाई गई है।

रेलवे प्रशासन द्वारा मथुरा में गोवर्धन परिक्रमा एवं गुरू पूर्णिमा मेला के अवसर पर श्रद्धालुओं की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान रखते हुए ट्रेन संख्या 05316/05315 कासगंज-मथुरा-कासगंज विशेष गाड़ी का संचालन 21 से 23 जुलाई तक 04 फेरों के लिए करने का निर्णय लिया गया।

ट्रेन संख्या 05316 कासगंज-मथुरा विशेष गाड़ी 21 से 24 जुलाई तक कासगंज  से 00.20 बजे प्रस्थान कर मारहरा से 00.34 बजे, सिकन्दराराऊ से 00.57 बजे, हाथरस रोड से 01.22 बजे, हाथरस सिटी से 01.35 बजे तथा मथुरा कैंट से 02.32 बजे छूटकर मथुरा जं. 02.50 पहुंचेगी।

वापसी में ट्रेन संख्या 05315 मथुरा-कासगंज विशेष गाड़ी 21 से 24 जुलाई तक मथुरा जं. से 03.35 बजे प्रस्थान कर मथुरा कैंट से 03.50 बजे, हाथरस सिटी से 04.32 बजे, हाथरस रोड से 04.42 बजे, सिकन्दरा राव से 05.07 बजे तथा मारहरा से 05.30 बजे छूटकर कासगंज 06.25 बजे पहुंचेगी।

इस गाड़ी में सामान्य द्वितीय श्रेणी के 10 तथा एसएलआर के दो कोचों सहित कुल 12 कोच लगाए गए हैं। यात्रियों की सुविधा को लेकर यह ट्रेन चलाई गई है। -पंकज कुमार, सीपीआरओ गोरखपुर

ये भी पढ़ें- कासगंज: झगड़े के बाद पत्नी घर से फरार, पति ने फांसी लगाकर दी जान