बरेली: IVRI की बीएसएल-3 लैब का वन हेल्थ मिशन में चयन, पशु रोग नियंत्रण की दिशा में खुलेंगे नए आयाम

बरेली: IVRI की बीएसएल-3 लैब का वन हेल्थ मिशन में चयन, पशु रोग नियंत्रण की दिशा में खुलेंगे नए आयाम

बरेली, अमृत विचार। भारतीय पशु अनुसंधान संस्थान की बीएसएल-3 लैब को वन हेल्थ मिशन के तहत चयनित किया गया है। निदेशक डॉ. त्रिवेणी दत्त ने बताया कि यह उपलब्धि पशु चिकित्सा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण है, क्योंकि देश में केवल आईवीआरआई और भोपाल की लैब को ही इस मिशन के लिए चुना गया है।

डॉ. दत्त ने बताया कि वन हेल्थ मिशन का उद्देश्य मानव, पशु और पर्यावरण स्वास्थ्य को एकीकृत करके संक्रामक बीमारियों के प्रबंधन को सशक्त बनाना है। आइवीआरआई की बीएसएल-3 लैब अत्यधिक संक्रामक रोगों के अध्ययन और अनुसंधान के लिए सक्षम है, जो इसे इस मिशन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का अवसर प्रदान करता है। इस चयन से न केवल आइवीआरआई की मान्यता बढ़ेगी, बल्कि देश में पशु स्वास्थ्य और रोग नियंत्रण की दिशा में नए आयाम खुलेंगे। इसके माध्यम से पशुओं में फैलने वाली बीमारियों की रोकथाम और उपचार की नई विधियों पर शोध को प्रोत्साहन भी मिलेगा।

ये भी पढ़ें- बरेली: 300 बेड अस्पताल में वेंटिलेटर धूल फांक रहे, विभाग के रिकार्ड में सिर्फ तीन