बरेली: संतोष गंगवार ने नरिश रिटेल आउटलेट का किया उद्घाटन

बरेली, अमृत विचार। बीएल एग्रो इंडस्ट्रीज लिमिटेड के बहुआयामी नरिश रिटेल आउटलेट का उद्घाटन रविवार को केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने फीता काट कर किया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बीएल एग्रो ने हमेशा से नगर एवं देश के उत्थान के लिए प्रयास किया है और हमें सदैव इसमें सम्मिलित होने का अवसर …

बरेली, अमृत विचार। बीएल एग्रो इंडस्ट्रीज लिमिटेड के बहुआयामी नरिश रिटेल आउटलेट का उद्घाटन रविवार को केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने फीता काट कर किया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बीएल एग्रो ने हमेशा से नगर एवं देश के उत्थान के लिए प्रयास किया है और हमें सदैव इसमें सम्मिलित होने का अवसर दिया है। आज नरिश के आउटलेट के माध्यम से नगर में न्यूट्रिशियन की कोई कमी है, जिसके लिए बीएल एग्रो को बहुत-बहुत बधाई।

इसके बाद बीएल एग्रो के स्वतंत्र निदेशक एएन सिंह ने कहा यह बरेली का पहला नरिश रिटेल आउटलेट है। राजेंद्र नगर स्थित इस नरिश आउटलेट में कंपनी द्वारा विभिन्न प्रकार के उत्पाद रखे गए हैं। इससे लोगों को काफी सुविधा होगी।

इस मौके पर मेयर डॉ. उमेश गौतम, शहर विधायक डॉ. अरुण कुमार, वरिष्ठ भाजपा नेता गुलशन आनंद, कंपनी के प्रबंध निदेशक घनश्याम खंडेलवाल, रागिनी खंडलेवाल, आशीष खंडेलवाल, स्वाति खंडेलवाल, ऋचा खंडेलवाल, नवनीत, रविकर समेत कंपनी के कई अधिकारी सम्मिलित रहे।