टनकपुर: पालतू कुत्ते को लेकर हुई कहासुनी...खनन व्यवसायी को भतीजे ने मारी गोली

टनकपुर: पालतू कुत्ते को लेकर हुई कहासुनी...खनन व्यवसायी को भतीजे ने मारी गोली

टनकपुर, अमृत विचार। टनकपुर कोतवाली से लगे ग्राम नायकगोठ में सोमवार की देर रात पालतू कुत्ते को लेकर कहासुनी में खनन व्यवसायी को भतीजे ने तमंचे से गोली मार दी। दिल दहला देने वाली घटना में दूसरा फायर हवा में झोंक कर मौके से फरार हो गया। रात में फायरिंग की आवाज सुनकर स्वजनों और ग्रामीणों में हड़कंप मच गया।

बाहर निकलकर देखा तो खनन व्यवसायी दीपक सिंह अपने बरामदे में लहूलुहान पड़े हुए थे। आनन फानन में परिजन और ग्रामीण गंभीर रूप से घायल दीपक सिंह को तत्काल उपचार के लिए टनकपुर के उप जिला चिकित्सालय ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। सोमवार की देर रात करीब 11 बजे नायकगोठ गांव निवासी 39 वर्षीय दीपक सिंह उर्फ विट्ठल पुत्र जोत सिंह को उनके घर में ही उनके सगे भतीजे ने गोली मार दी।

चाचा को गोली लगने के बाद उसने एक राउंड हवाई फायर किया और मौके से फरार हो गया। गोली लगते ही दीपक सिंह जमीन पर गिर पड़े। डाक्टर शुक्ला ने बताया कि एक गोली पेट में लगी है। बताया जा रहा है कि भतीजा नशे का आदी था और घर में आए दिन विवाद खड़ा करता रहता था।

घटना से कुछ समय पूर्व पालतू कुत्ते को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई थी। कुछ देर बाद ही भतीजे ने देसी तमंचे से चाचा पर फायर झोंक दिया। घटना की सूचना के बाद कोतवाल योगेश उपाध्याय के नेतृत्व में पुलिस टीम घटना स्थल पर पहुंची और घटना की पूरी जानकारी ली। कोतवाल ने बताया कि गोली तमंचे से चलाई गई है। तमंचा कितने बोर का था इसकी जानकारी नहीं हो पाई है। उन्होंने बताया कि फिलहाल इस संबंध में किसी की ओर से कोतवाली में तहरीर नहीं आई है। इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।

ताजा समाचार

Attack on Lucknow STF : दबिश देने गई एसटीएफ टीम पर पथराव, गाड़ियां तोड़ीं
कासगंज: चलती वैन में आग लगने से मची खलबली...पुलिस की फुर्ती से टला हादसा
'तुम मेरे अलावा किसी और से शादी नहीं कर सकते', प्रेमिका के परिजनों ने लव मैरिज से किया मना: कानपुर में परेशान किशोर ने चुनी मौत
हमीरपुर में घर के बाहर खेल रही मासूम पर बाउंड्री की दीवार गिरी, मौत: बदहवास पिता बोले- मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करते
Ind W vs Sl W: भारतीय महिला टीम ने जीत के साथ की शुरुआत, श्रीलंका को 9 विकेट से दी एकतरफा मात
बाराबंकी: नर्सों की शह पर सेवाएं दे रहा था छेड़छाड़ का आरोपी, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल