रायबरेली: राहुल जी को आना है काम बंद कराए... चेयरमैन का ऑडियो वायरल

रायबरेली: राहुल जी को आना है काम बंद कराए... चेयरमैन का ऑडियो वायरल

रायबरेली, अमृत विचार। बारिश के बाद शहर में जगह-जगह जलभराव हो गया है। साथ ही अमृत योजना से डाली गई सीवर लाइन के कारण कई जगह सड़के धंस गई हैं। इसके चलते लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। हरकत में आए नगर पालिका ने काम शुरू कराया तो कोई और नहीं अध्यक्ष खुद ही रोड़ा बन गए। उनका एक वायरल आडियो चर्चा का विषय बना हुआ है,  जिसमें ईओ को फोन करके यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि राहुल जी को आना है, काम क्यों लगा हुआ है। सड़क पर गड्ढा रहेगा तो कैसे काफिला निकल पाएगा।

नगर पालिका अध्यक्ष शत्रोहन लाल सोनकर शहर के विकास में बाधक बने हुए है। राहुल गांधी के दौरे पर आने से पहले ही जिले की राजनीति गर्म होने लगी है। नगर पालिका अध्यक्ष का ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। मामला शहर के गोरा बाजार मोहल्ले का है, जहां से होकर राहुल गांधी आज देर रात भुएमऊ गेस्ट हाउस पहुंचेंगे। गेस्ट हाउस जाने वाले मार्ग पर सीवर लाइन के निकट मिट्टी धंस गई। इससे सड़क खराब हो गई थी, जिसके लिए लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड महिपाल सिंह द्वारा नगर पालिका को एक पत्र भी लिखा था। पत्र को संज्ञान में लेकर ईओ नगर पालिका स्वर्ण सिंह पूरी रात नगर पालिका टीम के साथ मरम्मत करा रहे थे। वही आडियो में नगर पालिका अध्यक्ष शत्रोहन सोनकर द्वारा काम बंद कराने के लिए दबाव बनाते सुनाई दे रहा है। इस मामले में ईओ का कहना है कि लाइन में लीकेज होने के कारण गेस्ट हाउस जाने वाली सड़क में 10 फीट गहरा गड्ढा है। अगर जल्द ठीक न कराया गया तो कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है।

ये भी पढ़ें -UP में भारी वर्षा से बढ़ा नदियों का जलस्तर, कई गांवों में आई बाढ़