अपने अंतिम विंबलडन में सिर्फ युगल मुकाबले खेलेंगे एंडी मरे, पीठ की हुई है सर्जरी

अपने अंतिम विंबलडन में सिर्फ युगल मुकाबले खेलेंगे एंडी मरे, पीठ की हुई है सर्जरी

लंदन। दो बार के विंबलडन चैंपियन एंडी मरे ऑल इंग्लैंड क्लब पर अंतिम बार उतरते हुए सिर्फ युगल मुकाबलों में खेलेंगे। मरे की एक हफ्ते से कुछ अधिक समय पहले पीठ की सर्जरी हुई है और मंगलवार को उन्होंने एकल मुकाबलों से हटने का फैसला किया। सैंतीस साल के मरे ने सेंटर कोर्ट पर टॉमस मैकेक के खिलाफ मुकाबले से कुछ घंटों पहले एकल वर्ग से हटने का फैसला किया। 

मरे की प्रबंधन टीम ने एक बयान में कहा, दुर्भाग्य से, एक सप्ताह पहले ही अपने ऑपरेशन के बाद से उबरने की प्रक्रिया पर कड़ी मेहनत करने के बावजूद, एंडी ने इस साल एकल नहीं खेलने का बहुत कठिन निर्णय लिया है। बयान के अनुसार, जैसा कि आप कल्पना कर सकते हैं, वह बेहद निराश हैं लेकिन उन्होंने पुष्टि की है कि वह जेमी के साथ युगल में खेलेंगे और विंबलडन में आखिरी बार प्रतिस्पर्धा करने के लिए उत्सुक हैं। मरे की 22 जून को सर्जरी हुई थी। 

उन्होंने कहा है कि वह इस महीने के अंत में शुरू होने वाले पेरिस ओलंपिक के बाद संन्यास लेना चाहते हैं। 

ये भी पढ़ें : T20 Series : ज‍िम्बाब्वे दौरे के शुरुआती 2 मैचों के ल‍िए टीम इंडिया में बड़ा बदलाव, जानें क‍िसे म‍िली जगह