Bareilly News: जोगी नवादा में सनसनीखेज वारदात, सरेआम युवक का गला काटने की कोशिश

Bareilly News: जोगी नवादा में सनसनीखेज वारदात, सरेआम युवक का गला काटने की कोशिश

बरेली, अमृत विचार। बारादरी थाना क्षेत्र के जोगी नवादा से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां पत्नी के साथ अवैध संबंधों के शक में एक युवक की सरेआम चाकू से गला काटने की कोशिश की गई। इस दौरान लोगों को आता देख आरोपी वहां से फरार हो गया। 

वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने लहूलुहान हालत में युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से डॉक्टरों ने उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। फिलहला इस घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जानकारी के मुताबिक, जोगी नवादा में मोमोज की दुकान चलाने वाले रिंकू प्रजापति का नरियावल के रहने वाले फैजान से पत्नी के साथ अवैध संबंधों के शक में विवाद चल रहा है। 

वहीं बुधवार रात को एक बार फिर दोनों में इसी बात को लेकर विवाद हो गया। बताया जा रहा है कि तभी अचानक बीच बाजार में सरेआम रिंकू ने फैजान पर चाकू से हमला कर दिया और उसे गिराकर गला काटने की कोशिश की। जबकि राहगीर तमाशबीन बनकर घटना का वीडियो बनाते रहे। लेकिन आसपास के लोग इकट्ठा होने लगे तो उन्हें देखकर वह भाग निकला। 

इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। वहीं पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। फिलहाल इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

ये भी पढे़ं- बरेली: BJP के पूर्व पार्षद की गुंडागर्दी, बिरयानी के रुपए मांगने पर होटल मालिक को जमकर पीटा...Video Viral

 

ताजा समाचार

अखिलेश यादव ने महाकुम्भ की तैयारियों को लेकर सरकार पर साधा निशाना, एक्स पर शेयर किया चौंकाने वाला Video
रोडवेज यात्रियों को सौगात,आज से कम किराये में करेंगे AC, जनरथ बसों में सफर
Tennis Tournament: यूपी के यश क्वार्टर फाइनल में, आइटा मेंस टेनिस चैंपियनशिप
Lucknow University: मयंक और दीपशिखा ने UPSC में फहराया परचम, विश्वविद्यालय के आधा दर्जन से अधिक विद्यार्थी हुए चयनित
Maharashtra News: सिम धोखाधड़ी के जरिए निजी कंपनी के मालिक से 7.5 करोड़ रुपये की ठगी, 4.65 करोड़ रुपये ‘फ्रीज’
Christmas 2025: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लोगों को दी क्रिसमस की बधाई, प्रार्थना सभा में लिया हिस्सा