बरेली: 12 डाकघरों में खुले ‘कॉमन सर्विस सेंटर’, मिलेंगी यह सुविधाएं

बरेली: 12 डाकघरों में खुले ‘कॉमन सर्विस सेंटर’, मिलेंगी यह सुविधाएं

बरेली,अमृत विचार। प्रधान डाकघर समेत 12 डाकघरों में कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) शुरू किए जा चुके हैं। शुक्रवार से आम जनता के लिए यह सुविधा शुरू कर दी गई है। सीएससी की सुविधा से लोगों को सरकार से जुड़ी विभिन्न योजनाओं का ऑनलाइन लाभ दिलाया जाएगा। हालांकि, डाक विभाग धीरे-धीरे शहर के अन्य उप डाकघरों …

बरेली,अमृत विचार। प्रधान डाकघर समेत 12 डाकघरों में कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) शुरू किए जा चुके हैं। शुक्रवार से आम जनता के लिए यह सुविधा शुरू कर दी गई है। सीएससी की सुविधा से लोगों को सरकार से जुड़ी विभिन्न योजनाओं का ऑनलाइन लाभ दिलाया जाएगा। हालांकि, डाक विभाग धीरे-धीरे शहर के अन्य उप डाकघरों और डाक शाखाओं में भी ऐसे सेंटर खोलने की तैयारी में है।

इसी के चलते अब रेलवे काउंटर, नगर निगम, आयकर विभाग, तहसील आदि जगह जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इन सेवाओं को देने के लिए कैंट स्थित प्रधान डाकघर का चयन किया गया है। डाक विभाग ने फ्लाइट के टिकट, रेलवे टिकट, बस टिकट, आईटीआई रजिस्ट्रेशन, फास्टैग, एजुकेशनल सर्विस, बैंकिंग सर्विस, सभी प्रकार के बीमा, एईपीएस सर्विस, आधार सर्विसेज, डिजिटल सेवा, निर्वाचन, लेबर सर्विस, पेंशन, एम्प्लॉयमेंट सर्विस, टूर एंड ट्रैवल्स, भारत बिल पेमेंट सिस्टम, आईटी रिटर्न व बिजली के बिल संबंधी सेवाओं को इसमें शामिल किया गया है। बरेली मुख्य डाकघर, पीलीभीत मुख्य डाकघर व डाक रीजन में आने वाले अन्य जिलों में 10 डाकघर में कॉमन सर्विस सेंटर खोलकर शुभारंभ कर दिया गया है।

“ऑनलाइन प्रशिक्षण पूरा कर लिया गया था। इसके बाद कॉमन सर्विस सेंटर खोले जा चुके हैं। इससे लोगों को लाभ मिलेगा।” -पीके सिंह, प्रवर डाक अधीक्षक