हल्द्वानी: बेरोजगार दमाद ने मांगा दहेज, ससुर ने लिखाया मुकदमा

हल्द्वानी: बेरोजगार दमाद ने मांगा दहेज, ससुर ने लिखाया मुकदमा

हल्द्वानी, अमृत विचार। शादी होने के कुछ माह बाद पति ने नौकरी छोड़ दी और ससुरालियों से दहेज की मांग करने लगा। वह पत्नी को दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगा। इस मामले में मुखानी पुलिस ने रविवार को दहेज उत्पीड़न के आरोप में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

सिविल लाइंस मुरादाबाद उत्तर प्रदेश निवासी दान सिंह नेगी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उन्होंने अपनी बेटी संगीता की शादी हल्द्वनी के आरटीओ रोड स्थित कलावती सदन निवासी प्रदीप सिंह मुनोला से की थी। आरोप है कि शादी के तीन माह बाद प्रदीप ने सिडकुल स्थित कंपनी की नौकरी छोड़ दी थी।

इसके बाद ससुरालियों ने बेटी को दहेज के लिए परेशान करना शुरू कर दिया। वह 20 लाख रुपये की मांग कर रहे थे। संगीता ने इसके लिए मना किया तो आरोपियों ने लाठी-डंडो से पीटा और जान से मारने की धमकी दी। मुखानी थानाध्यक्ष पंकज जोशी ने बताया कि मामले में प्रदीप सिंह मुनोला समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ताजा समाचार