Kanpur: जून रहा लोगों को भून, पारा 45 के पार...आज भी हीट वेव का रेड अलर्ट, मौसम विभाग का आने वाले दिनों के लिए ये है अनुमान
आज भी हीट वेव का रेड अलर्ट, कल से कुछ सुधार की गुंजाइश
कानपुर, अमृत विचार। सूरज की तपिश से शहर तप रहा है। मंगलवार को पारा 45 के पार रहा। बीते एक सप्ताह से जारी हीट वेव का कहर मंगलवार भी जारी है। हीट वेव में बुधवार से कुछ सुधार की उम्मीद मौसम विभाग जता रहा है।
मंगलवार सुबह 10 बजे ही पारा 35 डि.से. के पार था। वहीं हीट वेव भी अपना रंग दिखा रही थी। दो घंटे के भीतर ही दोपहर 12 बजे पारा 40 डिग्री सेल्सियस के ऊपर पहुंच गया। दिन में जैसे-जैसे पारा चढ़ रहा था वैसे-वैसे ही सड़कों पर राहगीरों की संख्या घट रही थी। दोपहर 2 बजे हाई क्लाउड्स के बाद भी पारा 44 डि.से. के ऊपर था।
सड़कों पर सन्नाटा था। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए उत्तर प्रदेश में गर्मी का रेड अलर्ट जारी किया है। विभाग के मुताबिक कानपुर मंडल समेत पूरे राज्य में भीषण गर्मी की स्थिति बनी रहेगी। 20 जून से तपिश की तीव्रता में धीरे-धीरे गिरावट आएगी। अभी दो दिन कानपुर मंडल में भीषण गर्मी रहेगी।
चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डा. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि भीषण और चिलचिलाती गर्मी से तुरंत राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। मंगलवार को भी पारा 45 के पार रहा।
दिन में औसतन 10 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चली गर्म हवाओं से राहगीर परेशान रहे। अगले दो दिनों में हल्के बादल छाए रहने के आसार हैं किन्तु वर्षा की कोई संभावना नहीं हैं तथा दिन और रात के तापमान सामान्य से अधिक रहने के आसार हैं।
25 से 30 जून के बीच मानसून की दस्तक
चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम विभाग और भारत मौसम विभाग के अनुसार मानसून के यूपी में समय से आने के आसार बनने लगे हैं। माना जा रहा है कि 25 से 30 जून के बीच कानपुर मंडल और पश्चिम यूपी में भी बारिश हो सकती है।
सीएसए के मौसम वैज्ञानिक डा. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि बंगाल से अगले चार से पांच दिनों में मानसून पश्चिम बंगाल के रास्ते बिहार होते हुए 20 जून तक प्रदेश के पूर्वी इलाकों से दाखिल हो सकता है। यूपी में मानसून के दस्तक देते ही वाराणसी, गोरखपुर, देवरिया, गाजीपुर और बलिया में बारिश हो सकती है। इसके बाद पश्चिम यूपी की तरफ मानसून आ सकता है।
ये भी पढ़ें- Kanpur Crime: तीन दिन बीते...महिला की हत्या का नहीं हो सका खुलासा, आज होगा पोस्टमार्टम, संदिग्धों की तलाश शुरू