कार्तिक आर्यन की फिल्म 'चंदू चैंपियन' ने दिखाया जलवा, पहले सप्ताह में कमाए 24.11 करोड़

नई दिल्ली। कार्तिक आर्यन अभिनीत फिल्म 'चंदू चैंपियन' ने पहले सप्ताह में 24.11 करोड़ रुपये की कमाई की है। फिल्म के निर्माताओं ने सोमवार को यह जानकारी दी। कबीर खान द्वारा निर्देशित इस खेल आधारित फिल्म ने शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर 5.40 करोड़ रुपये की कमाई की और शनिवार को 7.70 करोड़ रुपये कमाए।
Thank you 🙏 #ChanduChampion https://t.co/meXd8HheT2
— Kartik Aaryan (@TheAaryanKartik) June 17, 2024
फिल्म ने आय में रविवार को 11.01 करोड़ रुपये जोड़े। 'चदू चैंपियन' भारत के पहले पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता मुरलीकांत पेटकर के जीवन से प्रेरित है। हिंदी फिल्म का निर्माण साजिद नाडियाडवाला के बैनर नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट और कबीर खान फिल्म्स द्वारा किया गया है।
Thank you so much sir 🙏🏻🙏🏻#ChanduChampion 🇮🇳👊🏻 https://t.co/wd2puDWDmb
— Kartik Aaryan (@TheAaryanKartik) June 14, 2024
निर्माताओं ने एक विज्ञप्ति में कहा, "जबरदस्त सकारात्मक प्रतिक्रिया... फिल्म की कमाई में तीसरे दिन रविवार को 100 फीसदी की वृद्धि हुई और इसने 11.01 करोड़ रुपये कमाये। चंदू चैंपियन' महामारी के बाद ऐसी पहली फिल्म बन गई है, जिसका तीन दिनों में कुल संग्रह 24.11 करोड़ रुपये रहा है।
ये भी पढ़ें : शबाना आजमी को पसंद आई फिल्म 'चंदू चैंपियन', बोलीं- मैं रो-रो के पागल हो गई, कार्तिक का काम बहुत अच्छा