Kanpur: ट्रैफिक पुलिस ने बेढंगा यातायात सुधारने को कसी कमर, खत्म होगी मैनुअल व्यवस्था, एप से लगेगी कर्मियों की ड्यूटी

Kanpur: ट्रैफिक पुलिस ने बेढंगा यातायात सुधारने को कसी कमर, खत्म होगी मैनुअल व्यवस्था, एप से लगेगी कर्मियों की ड्यूटी

कानपुर, अमृत विचार। शहर के बेढंगे यातायात को पटरी पर लाने की कवायद में जुटी ट्रैफिक पुलिस ने सड़क और चौराहों पर निगरानी बढ़ाने, यातायात नियम तोड़ने वालों के चालान करने के साथ अब अपने कर्मियों की ड्यूटी में भी पारदर्शिता लाने की तरफ कदम बढ़ाया है। तय हुआ है कि ट्रैफिक पुलिस कर्मियों की ड्यूटी अब एप के माध्यम से लगाई जाएगी। इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने साफ्टवेयर तैयार करने का काम शुरू कर दिया है। अभी विभाग में ट्रैफिक इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल की ड्यूटी लगाने की मैनुअली प्रक्रिया की जाती है। 

दो एसीपी को सौंपा गया ट्रैफिक का अतिरिक्त कार्यभार

शहर की ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए शुक्रवार को ट्रैफिक पुलिस को दो एसीपी और मिल गए। एसीपी कानून व्यवस्था चित्रांशु गौतम, पुलिस कमिश्नर कार्यालय में एसीपी आशुतोष कुमार को ट्रैफिक का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। 

साउथ व ईस्ट जोन में दो अतिरिक्त टीआई तैनात

डीसीपी ट्रैफिक आरती सिंह ने बताया कि रूट डायवर्जन के चलते रामादेवी और घाटमपुर क्षेत्र में आए दिन जाम की समस्या सामने आती है, इसके मद्देनजर साउथ व ईस्ट जोन को दो भागों में विभाजित कर एक-एक अतिरिक्त टीआई की तैनाती की जा रही है। अभी तक प्रत्येक चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के साथ होमगार्डों की तैनाती की जाती थी, लेकिन अब होमगार्डों की ड्यूटी शहर के प्रमुख चौराहों पर ही लगाई जाएगी।

बढ़ेंगी क्रेन, नो पार्किंग में खड़े वाहन होंगे सीज

एसीपी सृष्टि सिंह ने बताया कि नो पार्किंग में वाहन खड़ा करने के कारण अधिकांश इलाकों में जाम की समस्या देखने में आती है। इसे दूर करने के लिए क्रेनों की संख्या बढ़ाई जाएगी। क्रेन नो पार्किंग में खड़े वाहनों को सीज कर डंपयार्ड में पार्क करेंगी। 

डायवर्जन, नो इंट्री और वन-वे की कैमरों से निगरानी, हटेंगे होमगार्ड

एसीपी ट्रैफिक ने बताया कि शहर में कई जगहों पर नो इंट्री, डायवर्जन व वन-वे व्यवस्था लागू की गई है, इसके बावजूद वाहन प्रतिबंधित क्षेत्रों से गुजरते हैं। इससे अक्सर हादसे होते हैं। इसे देखते हुए डायवजर्न, वन-वे और नो इंट्री वाले स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाकर यातायात की 24 घंटे निगरानी की जाएगी। कैमरे लगने पर रूट डायवर्जन, वन-वे और नो एंट्री स्थलों पर ड्यूटी में लगे सभी होमगार्डों को हटाकर दूसरे स्थानों पर तैनात किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- Kanpur: अब ‘समर्थ’ के जरिये होंगे सीएसजेएमयू में प्रवेश, कुलाधिपति के निर्देश पर बदली व्यवस्था, जारी किए गए निर्देश