रुद्रपुर: ब्याज पर पैसा देने का झांसा देकर लोगों को किया BlackMail, 400 से अधिक लोगों को बना चुका है शिकार

रुद्रपुर, अमृत विचार। शहर कोतवाली इलाके में एक व्यक्ति ब्याज पर पैसा देने का झांसा देकर लोगों को ब्लैंक चेक के नाम पर ब्लैक मेल करने का मामला सामने आया है। जब पीड़ित ने ब्याज की पूरी रकम वापस की और चेक मांगे तो आरोपी ने चेक में हेराफेरी कर धोखाधड़ी व ठगी करना शुरू कर दिया। पीड़ित के शिकायती पत्र के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार अग्रवाल धर्मशाला रुद्रपुर निवासी विष्णु कुमार पटवा ने बताया कि उसकी मुलाकात पालम ग्रीन कॉलोनी निवासी हरपाल सिंह से हुई थी। वर्ष 2021 में उसने दलवीदर से 20 हजार रुपये उधार लिए थे और बदले में आरोपी द्वारा दो खाली चेक ले लिए थे। आरोप था कि धनराशि सहित चक्रवर्ती ब्याज सहित पूरा पैसा लौटा दिया गया। आरोप था कि जब चेक वापस मांगा तो आरोपी द्वारा टालमटोल किया जाने लगा। बाद में पता चला कि हरपाल द्वारा एक गैंग चलाया जा रहा है कि जो ब्याज का कार्य करता है और लोगों को अपने जाल में फंसा कर खाली चेक के नाम पर ब्लैकमेल करता है और मनचाही अवैध वसूली करता रहता है।
यह भी पता चला कि आरोपी के गैंग द्वारा 400 से अधिक लोगों को ब्लैकमेल कर प्रताड़ित किया गया और अपना शिकार बनाया। आरोप था कि आरोपी ने दूसरे व्यक्ति के नाम से उसका चेक पर अधिक धनराशि भर कर एक फर्जी मुकदमा भी पंजीकृत करवाया। साथ ही कुटरचित तरीके से धोखाधड़ी कर ठगी भी की। जिसमें ग्राम मलसी निवासी गुरप्रीत सिंह भी गिरोह का सदस्य है। जिसके द्वारा चेक में हेराफेरी कर धांधली की गई। पीड़ित ने एसएसपी को शिकायती पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।