Kannauj News: भीषण गर्मी से ओवरलोडिंग, धड़ाधड़ फुंक रहे ट्रांसफार्मर...विभागीय जिम्मेदार परेशान

नियमित 10 से 12 ट्रांसफार्मर फुंकने से विभागीय जिम्मेदार परेशान

Kannauj News: भीषण गर्मी से ओवरलोडिंग, धड़ाधड़ फुंक रहे ट्रांसफार्मर...विभागीय जिम्मेदार परेशान

कन्नौज, अमृत विचार। भीषण गर्मी का कहर बिजली विभाग की व्यवस्था पर भारी पड़ रहा है। इससे अच्छा खासा चूना भी लग रहा है। नियमित 10 से 12 ट्रांसफार्मर ओवरलोडिंग के कारण फुंक रहे हैं। विभाग ने शहरी व गांव में ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि शुरू की है। इसमें करीब 54 की क्षमता बढ़ाई जा चुकी है। शेष का काम चल रहा है।

भीषण गर्मी से जनजीवन अस्त व्यस्त है। गर्मी से निजात पाने के लिये उपभोक्ता कूलर, पंखा से लेकर एसी तक का प्रयोग खूब कर रहे हैं। इससे बिजली की मांग लगातार बढ़ रही है। गांव से लेकर शहर तक में लगे कम क्षमता के ट्रांसफार्मर दगा देने लगे हैं। बिजली की बढ़ी बेतहाशा मांग से यह ट्रांसफार्मर ओवरलोड हो रहे हैं। देखरेख के अभाव में फुंक रहे हैं।

वर्कशाप सूत्रों की मानें तो जिले में जहां पांच से सात ट्रांसफार्मर पिछले वर्ष गर्मी के मौसम में फुंक रहे थे वहीं इसके सापेक्ष इस गर्मी में प्रतिदिन तीन से चार ट्रांसफार्मर अधिक फुक रहे हैं। यानी नियमित 10 से 12 ट्रांसफार्मर फुंक रहे हैं और बदले जा रहे हैं। इससे विभाग को लाखों रुपये का चूना रोज लग रहा है। बिजली विभाग अब ओवरलोड ट्रांसफार्मरों की सूची तैयार कर इन की क्षमता बढ़ाने में लगा है। इससे अगली गर्मी में इस तरह की समस्या से निजात मिल सके। 

अधिशाषी अभियंता मगन सिंह का कहना है कि उनके क्षेत्र में 197 ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि होनी है। इनमें से 54 की क्षमता बढ़ाई जा चुकी है। 143 ट्रांसफार्मरों के पास अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाये जायेंगे। इस व्यवस्था के पूरा होने के बाद गांव व शहर में ओवर लोडिंग की समस्या से निजात मिल जायेगी।

ट्रांसफार्मरों की जेई नहीं करते चेकिंग

नियम के तहत गांव, शहर व कस्बों में लगे ट्रांसफार्मरों की चेकिंग के लिये बिजली विभाग की ओर से दिन निर्धारित किये गये हैं। इन निर्धारित दिन में विभाग के अवर अभियंता को अपने क्षेत्र में पहुंच कर ट्रांसफार्मर चेक करने के निर्देश हैं। जेई लाइनमैन के साथ चेक करेंगे कि ट्रांसफार्मर में तेल पर्याप्त है या नहीं। फ्यूज सही बंधे हैं या नहीं। कितना लोड है। भले ही नियम है लेकिन शायद ही जिले का कोई जेई ट्रांसफार्मर के पास जाकर इस तरह की जांच करता हो। यदि यह जांच होने लगे तो ट्रांसफार्मर को फुंकने से बचाया जा सकता है।

ताजा समाचार

भाजपा ने गांधी परिवार पर साधा निशाना, कहा- भ्रष्टाचारियों को सलाखों के पीछे डालेगी मोदी सरकार
NCLT ने CCI के फैसले को रखा बरकरार, Play Store से सभी गोपनीय जानकारी हटाएगा गूगल
लखीमपुर खीरी के कटुईपुरवा गोलीकांड में एक प्रॉपर्टी डीलर गिरफ्तार, लाइसेंसी बंदूक बरामद
Kanpur: थ्रीडी चश्मा पहनकर डॉक्टरों ने की पहली सर्जरी, पेट के ऑपरेशन में पहले से ज्यादा स्पष्ट दिखे अंदरूनी अंग
Kanpur: युवा संसद में आदित्य, वाद-विवाद में वैभव विजेता, सीएसजेएमयू में हुए विविधोत्सव में किया शानदार प्रदर्शन
पत्नी ने अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ मिलकर पति को 10 बार सांप से डंसवाया, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ चौंकाने वाला खुलासा