Auraiya News: रेलवे ट्रैक पर तकनीकी खराबी होने से रोकी गई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन...होम सिग्नल पर बीस मिनट खड़ी रही
औरैया में रेलवे ट्रैक पर तकनीकी खराबी होने से रोकी गई वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेन

औरैया, अमृत विचार। दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर रेलवे ट्रैक पर तकनीकी खराबी के चलते वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन होम सिग्नल पर खड़ी हो गई। करीब बीस मिनट तक खड़ी रही सिंगनल होने के बाद गंतव्य को रवाना हुई।
दिल्ली-हावड़ा रूट मार्ग पर सुबह 10:27 बजे शुक्रबार को वाराणसी जंक्शन से चलकर नई दिल्ली को जाने वाली ट्रेन संख्या 22415 अप लाइन पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन जा रही थी। तभी अछल्दा रेलवे सेक्शन में कुछ रेलवे ट्रैक में तकनीकी खराबी आ गई।
जिससे ट्रेन के पहिये वही के वही के थम गए जिससे ट्रेन उसी जगह खड़ी हो गई। करीब बीस मिनट तक ट्रेन होम सिंगनल पर खड़ी रही। यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। तकनीकी दुरुस्त होने के बाद सिग्नल लोअर हुआ उसके बाद ट्रेन को 10:47 बजे गन्तव्य की ओर रवाना किया गया।
तीस मिनट बंद रहा फाटक, लगा जाम
अछल्दा कस्बा के बिधूना- फफूंद मार्ग पर आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है देर से फाटक खुलने से जाम लग गया । करीब सुबह 10 बजकर 25 मिनट पर फाटक बंद किया गया। फिर उसके बाद 13- बी फाटक नही खुल सका जिससे 13-बी क्रॉसिंग पर लंबा जाम लग गया।
करीब 10 बजकर 55 मिनट पर फाटक खोला गया उसके बाद क्रॉसिंग पर जाम लगने से राहगीरो व बाइक सवार को रेंग- रेंग कर निकलना पड़ा करीब फाटक पर आरपीएफ मनीष की कड़ी मशक्कत के बाद दस मिनट बाद फाटक को बंद कराया गया।
ये भी पढ़ें- Kanpur Dehat Crime: संदिग्ध हालात में फंदे पर लटका मिला महिला का शव...प्रेम प्रसंग से जोड़कर देखी जा रही घटना