कोटेदार पर घटतौली और अभद्रता के आरोप में कार्ड धारकों का प्रदर्शन

कोटेदार पर घटतौली और अभद्रता के आरोप में कार्ड धारकों का प्रदर्शन

शिवगढ़, रायबरेली, अमृत विचार। शासन ने गरीबों के हित में सार्वजिनक राशन वितरण प्रणाली की दुकानों पर ई-पास मशीन व कनेक्टेड इलेक्ट्रानिक कांटा उपलब्ध कराया है। शासन का निर्देश है कार्ड धारकों को इलेक्ट्रानिक कांटा में तौल कर राशन वितरण किया जाए, ताकि कार्ड धारकों को यूनिट के हिसाब से पूरा राशन मिल सके। इसके बावजूद मनमाने कोटेदार खुलेआम शासन के आदेशों के धज्जियां उड़ा रहे हैं। कोटे की दुकान में कम राशन तौल कर दिये जाने से नाराज कार्ड धारकों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया।

 क्षेत्र के ग्राम पंचायत बसंतपुर सकतपुर के रहने शाहपुर कोटेदार छेद्दू द्वारा कार्ड धारकों को एक से दो किलो राशन कम दिए जाने से नाराज कार्डधारकों ने प्रदर्शन किया। कार्डधारक राजपती, राजरानी, मालती, शैलेंद्र, रामदीन ने बताया कि ई-पास मशीन से अटैच इलेक्ट्रॉनिक कांटे पर राशन की तौल किए जाने के बाद कोटेदार द्वारा उसी राशन को दूसरे कांटे पर तौला जाता है। दूसरे कांटे पर वजन करते समय कार्डधारकों के राशन से एक से दो किलो राशन काट लिया जाता है। कार्डधारकों ने बताया कि मना करने पर कोटेदार गाली-गलौज पर अमादा हो जाता है। 

कहता है कि जिससे शिकायत करनी है कर दो जब ऊपर से ही राशन कम आता है तो हम कहां से पूरा राशन दे देंगे। वहीं राशन लेने आई एक युवती ने कोटेदार पर आरोप लगाते हुये कहा है कि कोटेदार द्वारा हर बार एक से 2 किलो राशन की कटौती कर ली जाती है। जब उसने राशन काटने का विरोध किया तो कोटेदार ने उसे मां-बहन की गंदी-गंदी गाली एवं मारने पीटने की धमकी दी। युवती ने बताया कि करीब एक साल पहले भी एक युवती ने कम राशन देने का विरोध किया था तो कोटेदार के दबंग बेटे ने उसकी पिटाई कर दी थी।

मामले में उचित कार्यवाही नहीं हुई थी जिसके चलते कोटेदार के हौसले बुलंद हैं। कार्डधारकों ने कोटेदार पर कम राशन देने एवं अभद्रता करने का आरोप लगाया है। वहीं इस बाबत जब कोटेदार छेद्दू से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सभी आरोप निराधार हैं। पूर्ति निरीक्षक अविनाश पाण्डेय ने बताया कि शाहपुर कोटेदार द्वारा कम राशन दिए जाने का मामला संज्ञान में नहीं है। जांच की कराई जाएगी।

सुलतानपुर: व्यापारी से छिनौती के चार दोषियों को 2 साल की सजा