Kanpur: ड्रोन टेक के इको सिस्टम से कृषि क्षेत्र में आएगी क्रांति, मानव संसाधन की कमी होगी दूर, युवाओं का भी होगा विकास

Kanpur: ड्रोन टेक के इको सिस्टम से कृषि क्षेत्र में आएगी क्रांति, मानव संसाधन की कमी होगी दूर, युवाओं का भी होगा विकास

कानपुर, अमृत विचार। आईआईटी कानपुर के ड्रोन टेक इको सिस्टम से कृषि के क्षेत्र में क्रांति आएगी। इससे एक ओर कृषि क्षेत्र में मानव संसाधन की कमी दूर होगी वहीं ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं का विकास भी होगा। बुधवार को आईआईटी और एवीपीएल के बीच हुई साझेदारी से वैश्विक स्तर पर कृषि क्षेत्र में स्थिरता को बढ़ावा मिलेगा।

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर (आईआईटीके) और भारतीय कृषि ड्रोन पारिस्थितिकी तंत्र की अग्रणी कंपनी एवीपीएल इंटरनेशनल ने उन्नत तकनीक से लैस अत्याधुनिक ड्रोन के सह-विकास के लिए हाथ मिलाया है। जिसे भारत, ऑस्ट्रेलिया, ऑस्ट्रिया और कई यूरोपीय देशों में बड़े पैमाने पर भूमिधारकों के सामने आने वाली चुनौतियों का समाधान करने के लिए डिजाइन किया गया है। 

कृषि के क्षेत्र में क्रांति लाने के लिए और उन्नत प्रौद्योगिकी ड्रोन को बढ़ावा देने के लिए आईआईटी और एवीपीएल इंटरनेशनल ने साझेदारी की है। विशेषज्ञों की माने तो अग्रणी ड्रोन प्रौद्योगिकी और नवाचार एवं सहयोग पर विशेष जोर देने के माध्यम से, यह साझेदारी कृषि पद्धतियों में क्रांतिकारी बदलाव लाएगी तथा वैश्विक स्तर पर स्थिरता को बढ़ाएगी। 

बुधवार को प्रोफेसर केतन राजावत के मार्गदर्शन में, आईआईटी कानपुर के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग में सिग्नल प्रोसेसिंग इन नेटवर्किंग (स्पिन) प्रयोगशाला के साथ संयुक्त अनुसंधान करने के लिए अनुसंधान और विकास के डीन प्रोफेसर तरुण गुप्ता और एवीपीएल इंटरनेशनल की संस्थापक और अध्यक्ष प्रीत संधू द्वारा एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। डीन प्रो. तरुण गुप्ता ने कहा, कि यह साझेदारी बीज प्रसारण और कृषि रसायन छिड़काव जैसी कृषि बाधाओं से निपटने के लिए ड्रोन प्रौद्योगिकी का उपयोग करेगी।

एवीपीएल इंटरनेशनल की संस्थापक और अध्यक्ष प्रीत संधू ने कहा कि आईआईटी में अग्रणी अनुसंधान की व्यापक विरासत का लाभ उठाते हुए, हमारा लक्ष्य ऐसे ड्रोन विकसित करना है जो न केवल वैश्विक स्तर पर कृषि की बढ़ती मांगों को पूरा करेंगे बल्कि उनसे भी आगे निकल जाएंगे। 

एवीपीएल इंटरनेशनल के सीईओ श्री हिमांशु शर्मा ने कहा कि इस सहयोग से ऐसे ड्रोन मिलेंगे जो वैश्विक स्तर पर कृषि उत्पादकता और स्थिरता को बढ़ाएंगे। इस मौके पर प्रोफेसर अमरेंद्र सिंह, सुश्री रीमा मित्तल और डॉ. पियाशी मलिक, एवीपीएल इंटरनेशनल के सीईओ हिमांशु शर्मा, हरेन गांधी और सुश्री स्वेता सिंह आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- Kanpur: चालकों की अराजकता पर लगेगी लगाम, शहर के 30 रूटों पर ही दौड़ेंगे ई-रिक्शे, कलर कोडिंग व QR कोड व्यवस्था होगी लागू

ताजा समाचार

किसी का दर्द मिल सके तो ले उधार.. गरीबों व भटके लोगों के लिए फरिश्ता बने सिपाही अमित कुमार, मिल रही प्रशंसा
बरेली : एल्डिको प्रबंधन का झील पर कब्जा करने से इन्कार
UP News: कारीगरों और उद्यमियों को मिलेगा रेशम रत्न सम्मान, जल्द करें अप्लाई और जीते ग्रैंड अवार्ड
भोपाल क्राइम ब्रांच ने कानपुर से इनामी को किया गिरफ्तार...15 करोड़ की धोखाधड़ी की, फर्जी इनवाइस व बिल के सहारे किया खेल
Women's T20 World Cup : रन आउट के विवादास्पद फैसले पर बोलीं सोफी डिवाइन- इससे भारत की लय गड़बड़ाई 
Mahant Yeti Narsimhanand: महंत यति नरसिंहानंद के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग कर रही भीड़ ने किया पथराव, 21 पुलिसकर्मी घायल