प्रतापगढ़ : नीट में गड़बड़ी पर बिफरा एबीवीपी,सीबीआई जांच की मांग
एक स्वर से बोले एबीवीपी कार्यकर्ता, परीक्षा की पारदर्शिता पर विद्यार्थियों के बीच संदेह

प्रतापगढ़ अमृत विचार : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने देश भर में राष्ट्रीय पात्रता सह-प्रवेश परीक्षा (नीट) यूजी परीक्षा परिणाम 2024 को लेकर मोर्चा खोल दिया है। इसके मद्देनजर एबीवीपी में प्रतापगढ़ में भी विरोध जताया। कम्पनी गार्डेन में प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं ने नीट यूजी प्रवेश प्रक्रिया और परीक्षा परिणाम पर कई तरह के सवाल उठाए। सीबीआई जांच की मांग भी की।
एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने एक स्वर से कहा कि इस परीक्षा के आयोजन के दिन ही देश के अलग-अलग हिस्सों में गड़बड़ियां सामने आईं थी। सॉल्वर पकड़े गए,कुछ स्थानों पर प्रश्न पत्र बांटने आदि में भी गड़बड़ी मिली। मेडिकल संस्थानों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाने वाली इस परीक्षा की पारदर्शिता पर विद्यार्थियों के बीच संदेह है। स्पष्ट हो गया कि राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने परीक्षा के आयोजन के लिए आवश्यक तैयारियां नहीं की थीं।
परीक्षा परिणाम में एक ही सेंटर से कई टॉपर्स होने से इस वर्ष के परीक्षा परिणाम पर कई तरह से संदेह उत्पन्न हो रहा है। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी पर पहले भी यूजीसी नेट आदि परीक्षाओं के आयोजन के संदर्भ में सवाल खड़े हुए थे। परिषद के काशी प्रांत के सह मंत्री सुधांशु रंजन मिश्र ने कहा कि नीट परीक्षा परिणाम आने के बाद विद्यार्थियों की आत्महत्या करने की मामले हुए हैं, यह अत्यंत दुखद है। नीट जैसी महत्वपूर्ण परीक्षा जिसमें बड़ी संख्या में विद्यार्थी सम्मिलित होते हैं तथा इसकी तैयारी हेतु कड़ी मेहनत करते हैं।
ऐसे में गड़बड़ी बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं की जाएगी। मामले की सीबीआई द्वारा जांच कराकर, दोषियों पर कठोरतम कार्रवाई करनी चाहिए। नीट परीक्षा के आयोजन में जो गड़बड़ियां हुईं हैं, उसके लिए इस पूरे विषय से सम्बद्ध ब्यूरोक्रेसी जिम्मेदार है। प्रांत इंटर कॉलेज संयोजक रमेश पटेल ने कहा कि छात्र हित की लड़ाई लड़ने के लिए विद्यार्थी परिषद सदेव तत्पर रहता है। प्रतियोगी परीक्षाओं में हो रही गड़बड़ी को लेकर विद्यार्थी परिषद आने वाले दिनो में बड़ा अंदोलन करेगा। इस मौके पर जिला सह संयोजक बालाजी ओझा, नगर मंत्री शिवांग श्रीवास्तव, रोहित उपाध्यय, सिद्धार्थ पांडेय,शुभम तिवारी आदि लोग मौजूद रहे ।
ये भी पढ़ें- बदायूं: शॉर्ट सर्किट से लगी आग, पांच लाख से ज्यादा का सामान जला...तीन बकरियों की जलकर मौत