शाहजहांपुर: बीजेपी नेता के भतीजे के घर दिखा छिपकली की तरह दिखने वाला जीव, मचा हड़कंप

जलालाबाद, अमृत विचार। नगर निवासी भाजपा नेता गोपाल मोहन द्विवेदी के भतीजे अतुल द्विवेदी के मकान में छिपकली की तरह दिखने वाला काफी बड़े आकार वाला जीव दिखाई देने से परिवार में हड़कंप मच गया। इस जीव को देखकर परिजनों के होश फाख्ता हो गए। जीव को देखकर करीब आधा घंटा लोगों की जान सांसत में रही। जीव को कब्जे में लेकर वन विभाग वाले चले गए। वनकर्मियों ने उसे जंगल में छोड़ दिया।
नगर के मोहल्ला ब्रह्मनान में निवासी अतुल द्विवेदी के मकान में रविवार दोपहर करीब दो बजे डेढ़ मीटर की लंबाई वाला छिपकली जैसा दिखने वाला बड़ा सा जीव घर की बैठक में दिखाई दिया। फर्श पर रेंग रहे उस जीव पर अचानक अतुल की नजर गई तो उसे देख उनकी चीख निकल गई। परिवार के लोग इकट्ठा हो गए। शोर शराबा सुनकर पर तमाम पड़ोसी भी आ गए।
चिकनी फर्श पर जीव तेजी से नहीं चल पा रहा था, लेकिन वह आसपास लोगों को देख धीरे-धीरे चबूतरे की तरफ बढ़ने लगा। उसका मुंह काफी बड़ा और मोटी पूंछ थी। जीव बार-बार मुंह खोलकर जीभ लपलपा रहा था, जिसे देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो रहे थे। उसे पकड़ने और भगाने की कोई हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था। इस पर घरवालों ने वन विभाग को सूचना दी।
वन कर्मियों पहुंचने से पहले जीव चबूतरे में लगी रेलिंग से बाहर निकलने के प्रयास में आगे बढ़ा, तभी सड़क पर गिर गया। इस दौरान वहां मौजूद एक राहगीर ने हिम्मत कर उसकी पूंछ पकड़कर उसे लटका लिया और बाद में बोरी में बंद कर दिया। तब तक वनकर्मी मौके पर पहुंच गए और बोरे में बंद जीव को कब्जे में ले लिया। तब लोगों ने राहत की सांस ली। जीव के बारे में वन विभाग के कर्मचारी कोई ज्यादा जानकारी नहीं दे सके।
ये भी पढे़ं- शाहजहांपुर: अलग-अलग सड़क हादसों में एक श्रद्धालु की मौत, 11 लोग घायल