शाहजहांपुर: अलग-अलग सड़क हादसों में एक श्रद्धालु की मौत, 11 लोग घायल
शाहजहांपुर/ जलालाबाद, अमृत विचार। नेशनल हाईवे पर रोजा क्षेत्र में शनिवार रात अटसलिया ओवरब्रिज पर पिकअप ने कैंचीधाम जा रहे श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो को पीछे से टक्कर मार दी। जिसमें एक श्रद्धालु की मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हो गए। वहीं जलालाबाद में रविवार तड़के कार डिबाइडर से टकरा गई। इसमें दंपती समेत छह लोग घायल हो गए।
लखनऊ के गोमतीनगर से छह लोग बोलेरो से उत्तराखंड कैंची धाम दर्शन करने जा रहे थे। शनिवार देर रात नेशनल हाईवे पर थाना रोजा क्षेत्र में अटसलिया रेलवे ओवर ब्रिज पर बोलेरो पहुंची, तभी पीछे से आ रही पिकअप ने बोलेरो को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बोलेरो असंतुलित होकर ओवरब्रिज पर पलट गई। बोलेरो को पलटते ही उसमें सवार श्रद्धालुओं में चीख-पुकार मच गई।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उसने बोलेरो में फंसे श्रद्धालुओं को निकाल कर जिला अस्पताल भेज दिया। जिला अस्पताल में उपचार के दौरान गोमती नगर निवासी बद्रीप्रसाद के पुत्र देवनारायण की मौत हो गई, जबकि अभिषेक गंभीर रूप में घायल हो गए। जिसे उपचार के लिए लखनऊ रेफर कर दिया गया तथा अन्य श्रद्धालुओं को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
जलालाबाद। कन्नौज जिले के सिद्धार्थ दुबे परिवार के साथ कार हरिद्वार गए थे। रविवार सुबह पांच बजे वह परिवार के साथ बोलेरो से हरिद्वार से कन्नौज के लिए वापस लौट रहे थे। कार संजीव उर्फ संजू चला रहा था। चालक को अचानक नींद की झपकी लग गयी। कार डिवाइडर से टकरा गयी। टकराने के बाद कार में सवार लोगों में चीख पुकार मचने लगी।
प्रभारी निरीक्षक हरपाल सिंह मौके पर पहुंचे और कार में सवार घायलों को दरवाजा तोड़कर बमुश्किल से बाहर निकाला। घायल सिद्वार्थ दुबे, उनकी पत्नी पूनम दुबे, पुत्र ओम दुबे, पुत्री श्रद्धा दुबे, साली की पुत्री सोनाक्षी त्रिपाठी एवं चालक संजीव घायल को सीएचसी भेजा गया। डॉक्टर ने सभी घायलों को मेडिकल कालेज भेज दिया। इधर खबर मिलने पर परिवार वाले कन्नौज से आए और सभी घायलों को लखनऊ ले गए।
ये भी पढे़ं- शाहजहांपुर: हाईटेंशन लाइन में उलझी बाइक, युवक की मौत
