अयोध्या: जिले में बिना मान्यता के संचालित हो रहे 134 मदरसे, जानें वजह

अयोध्या: जिले में बिना मान्यता के संचालित हो रहे 134 मदरसे, जानें वजह

अयोध्या,अमृत विचार। जिले में करीब 134 मदरसे बिना मान्यता के संचालित हो रहे हैं। इन मदरसों में दीनी शिक्षा के साथ ही आधुनिक शिक्षा दी जाती है। मदरसा संचालक मान्यता के लिए कई वर्षों से विभाग का चक्कर काट रहे हैं। लेकिन शासन की तरफ से मान्यता पर रोक लगाने के चलते उन्हें मान्यता नहीं मिल पा रही है।

जिले में करीब 20 एडेड व 387 मान्यता प्राप्त मदरसे संचालित हो रहे हैं। वहीं करीब 132 ऐसे मदरसे हैं जो विभाग से बगैर मान्यता लिये ही धड़ल्ले से संचालित हैं। इन विद्यालयों में दीनी तालिम से लेकर हिन्दी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान व कम्प्यूटर विषय की शिक्षा दी जाती है। 

ये मदरसे काफी अरसे से बिना मान्यता के संचालित हो रहे हैं। इन मदरसों में पढ़ने वाले अधिकांश बच्चे निर्बल परिवार के होते हैं। इसे लेकर संचालकों का कहना है कि कई बार आवेदन किया गया लेकिन अभी तक मान्यता नहीं मिली है। 

यह पूछे जाने पर बिना मान्यता के कैसे संचालित कर रहे हैं तो उनका कहना था कि आवेदक लंबित है इसलिए पढ़ाया जा रहा है। यदि आवेदन निरस्त कर दिया जाता तो नही संचालन होता। वहीं जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अमित सिंह ने बताया कि सभी आवेदनों का परीक्षण चल रहा है। मदरसा बोर्ड से नई मान्यता रोकी गई है इसलिए लंबित हैं। मदरसा संचालन पर कोई जवाब नहीं दिया।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: परिषदीय और माध्यमिक के छात्र अब खेलकूद का करेंगे संयुक्त अभ्यास