घरेलू बाजारों में शुरुआती कारोबार में तेजी, जानें सेंसेक्स-निफ्टी का हाल 

घरेलू बाजारों में शुरुआती कारोबार में तेजी, जानें सेंसेक्स-निफ्टी का हाल 

मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति घोषणा से पहले घरेलू बाजारों में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में तेजी आई। बाजारों में लगातार तीन सत्र से तेजी जारी है। निवेशक रिजर्व बैंक की दर-निर्धारण समिति के निर्णय से पहले सतर्क हैं। 

आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) ने बुधवार को अपना तीन दिवसीय विचार-विमर्श शुरू किया और शुक्रवार को परिणाम घोषित करेगी। बीएसई का 30 शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 254.53 अंक चढ़कर 75,329.04 अंक पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 99.4 अंक की बढ़त के साथ 22,920.80 अंक पर रहा। मंगलवार की भारी गिरावट के बाद पिछले दो सत्र में सेंसेक्स 2,995.46 अंक या 4.15 प्रतिशत चढ़ा है। 

सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में विप्रो, टेक महिंद्रा, इंफोसिस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, बजाज फिनसर्व और टाटा स्टील के शेयरों में सबसे अधिक तेजी आई। इंडसइंड बैंक, लार्सन एंड टूब्रो, कोटक महिंद्रा बैंक और आईटीसी के शेयरों को नुकसान हुआ। एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी फायदे में रहा, जबकि हांगकांग का हैंगसेंग, जापान का निक्की और चीन का शंघाई कम्पोजिट नुकसान में रहा। अमेरिकी बाजार बृहस्पतिवार को मिलेजुले रुख के साथ बंद हुए। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.05 प्रतिशत की बढ़त के साथ 79.91 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। 

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में बृहस्पतिवार को बिकवाल रहे और शुद्ध रूप से 6,867.72 करोड़ रुपये की कीमत के शेयर बेचे। 

ये भी पढ़ें- शेयर बाजार में तूफानी तेजी, शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 75 हजार के पार