बनबसा: म्यांमार में फंसे युवकों को बचाने की उठाई मांग

बनबसा, अमृत विचार। म्यांमार में फंसे बनबसा क्षेत्र के तीन युवकों के परिजनों ने शासन और प्रशासन से उन्हें बचाने की मांग की है।
जानकारी के अनुसार ग्राम गुदमी के भैसाझाला निवासी ललित सौन पुत्र गजेंद्र सौन, विकास सिंह पुत्र प्रेम सिंह और ग्रामसभा बनबसा के चंद फार्म निवासी कमलेश सिंह पुत्र विनोद सिंह बीते 21 मई को रोजगार के लिए बैंकॉक के लिए गए थे। लेकिन कुछ दिन पूर्व ललित सौन ने अपने पिता गजेंद्र सौन को ऑडियो मैसेज भेजकर बताया कि वह म्यांमार (बर्मा) में फंसे हैं और उनके साथ वहां अमानवीय व्यवहार किया जा रहा है।
ललित सौन ने अपने पिता गजेंद्र सौन से उन्हें बचाने की गुहार लगाई है। गजेंद्र सौन ने बताया कि उनके पुत्र ललित सौन ने उन्ंहे ऑडियो भेजकर बताया कि वह किसी चाइनीज कंपनी में कार्यरत हैं। उक्त कंपनी द्वारा उन्हें बंधक बनाकर जबरन स्कैमिंग (साइबर फ्रॉड) करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है।
ऑडियो में ललित सौन ने उसके साथ कई और भारतीय युवकों को भी बंधक बनाने की बात कही है। इस संबंध में सीओ टनकपुर शिवराज सिंह राणा ने बताया कि बनबसा क्षेत्र के तीन युवकों के म्यांमार में फंसे होने की जानकारी मिली है। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा युवकों के रेस्क्यू के लिए विदेश मंत्रालय और म्यांमार में भारतीय दूतावास में संपर्क किया जा रहा है। इसके अलावा पुलिस की साइबर टीम भी जानकारी जुटाने में लगी है।