रुद्रपुर: भारी सुरक्षा व्यवस्था की बीच होगी लोकसभा की मतगणना

रुद्रपुर, अमृत विचार। नैनीताल-ऊधमसिंह नगर लोकसभा चुनाव परिणाम की मतगणना को लेकर पुलिस प्रशासन ने अपनी तैयारी पूर्ण कर ली है। जहां मतगणना स्थल में भारी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। वहीं तीन सुरक्षा चक्र में बगवाड़ा मंडी स्थित स्ट्रांग रूम को रखा गया है। वहीं तीन सुपर जोन भी बनाए गए हैं। जिसमें तीन एसपी सिटी सहित सैकड़ों पैरामिलिट्री, पीएसी व पुलिस के जवानों की तैनाती रहेगी।
चार जून यानी मंगलवार को लोकसभा चुनाव की मतगणना की तिथि घोषित होने के बाद तीन जून को ही पुलिस प्रशासन ने अपनी सारी तैयारी पूर्ण कर ली है। इसके लिए बिगवाड़ा मंडी स्थित मतगणना स्थल की बाहरी सुरक्षा का जिम्मा पुलिस, पीएसी व होमगार्ड के जवानों को सौंपी गई है। इसके अलावा दूसरे सुरक्षा चक्र की जिम्मा पीएसी के सशस्त्र बल को दिया गया है। साथ ही तीसरा सुरक्षा चक्र का जिम्मेदारी केंद्रीय सुरक्षा बलों के जवानों को सौंपी गई है।
पैरामिलिट्री सशस्त्र जवानों की देखरेख में ईवीएम, बैलेट पेपर को लाया और खोला जाएगा। जिसके लिए 700 से अधिक पीएसी व पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है। इसके अलावा पैरामिलिट्री को हमेशा चौकसी बरतने का आदेश भी दिया गया है। इसके अलावा तीन सुपर जोन बनाए गए हैं। जिसमें मतगणना सुपर जोन के नोडल अधिकारी एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल और बाह्य सुपर जोन के नोडल अधिकारी व एसपी सिटी काशीपुर अभय प्रताप सिंह को बनाया गया है। वहीं पूरे मतगणना स्थल का नोडल प्रभारी एसपी क्राइम चंद्रशेखर घोडके को नियुक्त किया गया। एसएसपी ने आदेश दिया है कि बिना अनुमति और पास के बिना किसी भी व्यक्ति को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
चौबीस घंटे तक रहेगी धारा 144 लागू
लोकसभा चुनाव के परिणाम घोषित होने तक नैनीताल व ऊधमसिंह नगर जनपद में चौबीस घंटे तक धारा 144 प्रभावी रखा जाएगा। प्रेस वार्ता में डीएम व एसएसपी ने बताया कि चूंकि चुनाव के परिणाम शाम तक ही घोषित होंगे तो ऐसे में जिले में किसी भी प्रकार की अराजकता पैदा नहीं हो। इसके लिए चौबीस घंटे तक धारा 144 लागू रहेगी। इस दौरान कोई व्यक्ति नियमों का उल्लंघन कर शांति व्यवस्था को भंग करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
इनसेट-
बंद रहेगी जिले की शराब की सभी दुकानें
रुद्रपुर। लोकसभा चुनाव की मतगणना को लेकर जहां पुलिस एवं जिला प्रशासन ने सारी तैयारी पूर्ण कर ली है। वहीं जिला आबकारी विभाग ने शराब बेचने वालों की धरपकड़ के लिए भी टीम बना दी है। जिला आबकारी अधिकारी अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार 4 जून की सुबह से जिले भर की सभी सरकारी शराब की दुकानें, बीयर बार चौबीस घंटे तक बंद रहेंगे। इसके अलावा शराब की अवैध बिक्री भी करने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए आबकारी निरीक्षक के नेतृत्व में टीमें बना दी गई है।
कोट-
सामान्य लोकसभा चुनाव के नैनीताल-ऊधमसिंह नगर लोक सभा की मतगणना मंगलवार सुबह 8 बजे से प्रारंभ हो जाएगी। जिसको ध्यान में रखते ही पैरामिलिट्री, पीएसी, पुलिस व होमगार्ड के जवानों को तैनात किया गया। भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच वोटों की गिनती प्रारंभ होगी। इसके अलावा मतगणना के आसपास कोई भी व्यवस्था भंग करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, क्योंकि जिले में धारा 144 प्रभावी रहेगी।
-मंजूनाथ टीसी, एसएसपी, ऊधमसिंह नगर