‘जनता पर डाला जा रहा है अतिरिक्त बोझ’, दूध के दाम बढ़ने पर बोले माकपा

नई दिल्ली। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने सोमवार को दूध के दाम में वृद्धि की आलोचना करते हुए कहा कि सरकार चुनाव खत्म होने का इंतजार कर रही थी ताकि जनता पर ‘अतिरिक्त बोझ’ डाला जा सके। माकपा के पोलित ब्यूरो ने एक बयान में यह भी कहा कि राजमार्ग टोल में बढ़ोतरी के कारण सभी वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि हुई है।
बयान में कहा गया है, ‘‘माकपा का पोलित ब्यूरो मदर डेयरी और अमूल द्वारा दूध की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की निंदा करता है। यह स्पष्ट है कि सरकार चुनाव खत्म होने तक इंतजार कर रही थी ताकि लोगों पर और बोझ डाल सके।’’ माकपा ने कहा, ‘‘मतदान संपन्न होने के तुरंत बाद पूरे बोर्ड में सड़क टोल टैक्स में पांच प्रतिशत की बढ़ोतरी भी की गई थी।
इससे सभी वस्तुओं की कीमतें बढ़ जाएंगी।’’ माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा कि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ‘‘लोगों को लूटने’’ के लिए वापस आ गई है। मदर डेयरी ने दिल्ली-एनसीआर बाजार में दूध की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की सोमवार को घोषणा की। इसका कारण पिछले 15 महीनों में लागत में वृद्धि बताया गया है। दुग्ध उद्योग से जुड़े ब्रांड अमूल ने रविवार को कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की थी।
ये भी पढ़ें। ब्रह्मोस एयरोस्पेस के पूर्व अभियंता को गोपनीय सूचना पाकिस्तान को देने के मामले में उम्रकैद