अयोध्या: हाइवे पर भी हीट वेव का कहर दोपहर में सन्नाटे के हालात, लोगों की प्यास बुझाने के लिए नहीं हैं कोई इंतजाम भी

सोहावल/अयोध्या, अमृत विचार। लगातार बढ़ते तापमान और 45 डिग्री तक पहुंचते पारे के बीच शनिवार को भी हीट वेव का कहर जारी रहा।दोपहर गर्मी ने अपनी तपिश का प्रकोप इतना बढ़ाया कि गांव गली, दुकान, सड़क हो या सार्वजनिक स्थल सन्नाटे की हालत में नजर आए। छाया ढूंढते लोगों को मजबूरन कहीं ना कहीं अपने को छाया और पानी के साथ कुछ घंटे के लिए कैद करना पड़ा।
भीड़ भाड़ वाली बाजार हो या चहकती गांव की गलियां सब सूनी नजर आने लगी है। दुकानों से ग्राहक गायब है तो हाइवे पर वाहनों की कमी से सन्नाटा सा नजर आता है। ग्रामीण क्षेत्रों में जिनके घरों में बिजली और इन्वर्टर जैसी वैकल्पिक ऊर्जा की व्यवस्था नहीं है आसपास पेड़ों की छाया में बैठ कर समय बिताते देखे जा सकते है। इससे बचाव के लिए प्रशासनिक स्तर पर कोई पहल अब तक देखने को नहीं मिली। अलबत्ता मठ मंदिरों और सार्वजनिक ठहराव वाले स्थानों पर संचालकों की व्यवस्था जरूर दिखाई पड़ रही है। जहां पीने का शुद्ध साफ और ठंडा पानी सहित जल प्याऊ के इंतजाम किए गए है।
नगर पंचायत के गांव हो या तहसील, ब्लाक, थाना, सीएचसी आदि कहीं भी आने जाने वालों के लिए ठंडे पानी की व्यवस्था अब तक नहीं नजर आई है। तहसील परिसर में आने वाले सैकड़ो की भीड़ का एक मात्र सहारा एक वह हैंड पंप है जिसका जल पहले से दूषित बताया जाता है। सीएचसी प्रभारी डॉ प्रेम चंद कहते है हीट वेव से निबटने के लिए कोल्ड वॉर रूम की स्थापना की गई है। इससे पीड़ित कोई मरीज अब तक नही मिला है।
कुछ स्थानों पर फ्रीजर पानी टंकी ठंडे जल के लिए लगाए गए है। पानी की कमी की शिकायत अब तक कहीं से नहीं मिली है जहां से मांग आती है पानी के टैंकर भी निः शुल्क भेजे जा रहे हैं..., सचिन पटेल, ईओ नगर पंचायत खिरौनी सुचित्तागंज।