पीतल नगरी से ऑनलाइन गूंजेगी प्रदेश भर में निर्यातकों की आवाज

मुरादाबाद,अमृत विचार। पीतल नगरी से प्रदेश भर में निर्यातकों की आवाज गूंजेंगी। वर्चुअली प्लेटफार्म के जरिए निर्यातक सरकार को बताएंगे कि आखिर कैसे बढ़ाया जाएगा निर्यात। निर्यातकों की इस कोविड संकट काल में जो कटौती हुई है, निर्यातक सरकार से इसपर जवाब भी पूछेंगे। घटते निर्यात को कैसे बल दिया जाए, इसपर केवल सुझाव ही …
मुरादाबाद,अमृत विचार। पीतल नगरी से प्रदेश भर में निर्यातकों की आवाज गूंजेंगी। वर्चुअली प्लेटफार्म के जरिए निर्यातक सरकार को बताएंगे कि आखिर कैसे बढ़ाया जाएगा निर्यात। निर्यातकों की इस कोविड संकट काल में जो कटौती हुई है, निर्यातक सरकार से इसपर जवाब भी पूछेंगे। घटते निर्यात को कैसे बल दिया जाए, इसपर केवल सुझाव ही नहीं देंगे, जो सुझाव तैयार किए गए हैं, सरकार से उसपर अमल किए जाने का फरमान भी मांगेंगे।
जी हां, पीतल नगरी की अध्यक्षता में प्रदेश भर के निर्यातक जल्द ही ऑनलाइन एकजुट होने वाले हैं। इसके लिए 22 अक्टूबर का समय भी निश्चित कर लिया गया है। यह वर्चुअली एकजुट समारोह एक मिशन के तहत किया जा रहा है। इसमें निर्यातकों की समस्याओं से लेकर निर्यात पर आए कोरोना के सितम, निर्यात और निर्यातकों को मिलने वाली आर्थिक सहूलियतों की कटौती, पुरानी शिकायतों और समस्याओं पर लगातार सरकार और विभागों की उदासीनता व इस तरह की तमाम बिंदुओं की एक सारणी तैयार की गई है।
इसके लिए निर्यातक संगठन के पदाधिकारियों ने प्रदेश के कानपुर, वाराणसी, फिरोजाबाद, आगरा, सहारनपुर सहित जिलों के निर्यातकों से संपर्क किया। उन्हें एकजुट ऑनलाइन समारोह के बारे में जानकारी दी। इस कार्यक्रम में निर्यात पर आने वाली मुसीबत, वर्तमान में चल रही समस्याएं और जो संकटकर पहले से चले आ रहे हैं, इसपर सुझाव मांगे गए। इन सुझाव की एक सूची तैयार की गई है। उपेक्षा के खिलाफ निर्यातक ऑनलाइन में अपनी आवाज को बुलंद कर सरकार तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे।
इनमें मर्चेंडाइज एक्सपोर्ट्स फ्रॉम इंडिया (एमईआईएस) के तहत मिलने वाले इनसेंटिव में हुई कटौती और उसका समय सीमित किए जाने का मुद्दा, आईजीएसटी रिफंड में ईमानदार निर्यातकों के साथ उत्पीड़न, इंडस्ट्रियल पार्क की पुरानी मांग आदि कई मामलों को उठाया जाएगा।
दि हैंडीक्राफ्ट्स एक्सपोर्टर एसोसिएशन सतपाल, सचिव ने बताया कि निर्यात पर संकट की घड़ी चल रही है। सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही है। इसलिए वर्चुअल समारोह के माध्यम से प्रदेश भर के निर्यातक एकजुट होंगे। निर्यात को कैसे बढ़ाया जा सकता है और समस्याएं कैसे दूर की जा सकती हैं, इसपर भी चर्चा की जाएगी। 22 अक्टूबर यह कार्यक्रम किया जाएगा।