गजब! 4 किलोमीटर लंबी हाईटेंशन लाइन काट ले गए चोर, बिजली विभाग को दिया 33KV का झटका

गजब! 4 किलोमीटर लंबी हाईटेंशन लाइन काट ले गए चोर, बिजली विभाग को दिया 33KV का झटका

मथुरा, अमृत विचार। चोरों के कारनामे तो अक्सर आपने सुने होंगे। जो तमाम हथकंडे अपनाकर चोरी की घटना को अंजाम देते रहते हैं। लेकिन इस बाद चोरों ने बिजली विभाग को करंट का तगड़ा झटका लगाया है। 

दरअसल, मथुरा के नौहझील थाना क्षेत्र में चोर सोमवार रात को हाईटेंशन लाइन का 4 किलोमीटर लंबा बिजली का तार ही काटकर ले गए। हैरानी की बात तो ये है कि बिजली विभाग के अधिकारियों को इसकी जानकारी मंगलवार शाम को हुई। जिसके एक दिन बाद यानी गुरुवार को अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में तहरीर दी गई। 

फिलहाल पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर चोरों की तलाश में जुटी हुई है। जानकारी के मुताबिक, थाना क्षेत्र में नौहझील और बाजना विद्युत उपखंड की 33 केवी की लाइनें खंभों से होते हुए जा रही है और दोनों ही लाइनें चालू हैं।

बावजूद इसके बीती सोमवार रात को चोर बिजली के 22 खंभों से करीब 4 किलोमीटर लंबी हाईटेंशन लाइन को काटकर ले गए। जिसकी जानकारी होने पर नौहझील के जेई अशोक कुमार और बाजना के जेई ओमेंद्र प्रताप सिंह ने थाने में तहरीर दी है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें- मथुरा: मुठभेड़ में बदमाश के पैर में लगी गोली...अस्पताल से चकमा देकर फिर फरार, पुलिस महकमे में हड़कंप